दो दिन खजुराहो से चलेगी 'सरकार: CM मोहन यादव आज इन विभागों की करेंगे समीक्षा, जानें शेड्यूल

CM मोहन यादव आज इन विभागों की करेंगे समीक्षा, जानें शेड्यूल
X
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इन दिनों खजुराहो में सरकार के अहम कामकाज की गहन समीक्षा में जुटे हैं। रविवार देर रात मुख्यमंत्री के साथ कैबिनेट के कई वरिष्ठ मंत्री खजुराहो पहुंच चुके हैं।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इन दिनों खजुराहो में सरकार के अहम कामकाज की गहन समीक्षा में जुटे हैं। रविवार देर रात मुख्यमंत्री के साथ कैबिनेट के कई वरिष्ठ मंत्री खजुराहो पहुंच चुके हैं। यहां आज मुख्यमंत्री कैलाश विजयवर्गीय, विजय शाह, गोविंद सिंह राजपूत, करण सिंह वर्मा, इंदर सिंह परमार और चैतन्य काश्यप सहित कई मंत्रियों के विभागों का विस्तृत परफॉर्मेंस रिव्यू करेंगे।

इस समीक्षा में मंत्रियों के बीते दो वर्षों के काम और आगामी तीन साल की रोडमैप पर गहराई से चर्चा होगी। बाकी मंत्री सोमवार तक खजुराहो पहुंचेंगे और 9 दिसंबर को होने वाली कैबिनेट बैठक में शामिल होंगे। दो दिनी प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री अपने मंत्रियों के साथ पन्ना टाइगर रिजर्व, कुटनी रिसॉर्ट डैम और रनेह फॉल का भी भ्रमण करेंगे। रविवार रात भोपाल से खजुराहो ट्रेन से जाते समय मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और तुलसीराम सिलावट ने यात्रियों के बीच ट्रेन में भजन भी गाए, जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर छाई रही।

आज का पूरा रिव्यू शेड्यूल

10.00 बजे – खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग (मंत्री: गोविंद सिंह राजपूत)

11.30–12.00 बजे – वाणिज्यिक कर विभाग (मंत्री/उपमुख्यमंत्री: जगदीश देवड़ा)

12.00–12.30 बजे – पशुपालन एवं डेयरी विकास विभाग (मंत्री: लखन पटेल)

12.45–1.30 बजे – नगरीय विकास एवं आवास विभाग (मंत्री: कैलाश विजयवर्गीय)

दोपहर बाद की समीक्षा

4.00–4.45 बजे – जनजातीय कार्य और अनुसूचित जाति कल्याण विभाग (मंत्री: विजय शाह, नागर सिंह चौहान)

4.45–5.30 बजे – MSME विभाग (मंत्री: चैतन्य काश्यप)

9 दिसंबर: बड़े फैसलों का दिन

अगले दिन दो बड़े विभागों की समीक्षा होगी

12.00–12.45 बजे – लोक निर्माण विभाग (मंत्री: राकेश सिंह)

12.45–1.30 बजे – लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग (मंत्री: संपतिया उइके)

इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ. यादव की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण कैबिनेट बैठक होगी, जिसमें कई बड़े निर्णय लिए जाने की संभावना है।

लाड़ली बहना सम्मेलन

9 दिसंबर को ही मुख्यमंत्री छतरपुर जिले के राजनगर में आयोजित लाड़ली बहना सम्मेलन में शामिल होंगे। इस दौरान सीएम प्रदेश की 1.26 करोड़ से अधिक लाड़ली बहनों के खातों में दिसंबर माह की किस्त ट्रांसफर करेंगे। सम्मेलन में मुख्यमंत्री बहनों से संवाद भी करेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story