MP Politics: BJP प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद JP नड्डा से मिले हेमंत खंडेलवाल, बताया-कहां मिल रही चुनौती; CM मोहन भी रहे साथ

जेपी नड्डा से मिले सीएम मोहन यादव और हेमंत खंडेलवाल, कहा- MP में कांग्रेस कोई चुनौती नहीं
Hemant Khandelwal JP Nadda Meeting Update: मध्य प्रदेश के नवनियुक्त बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने मंगलवार (8 जुलाई) को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री मोहन यादव भी मौजूद रहे। संगठन चुनाव के बाद तीनों नेताओं की ये मुलाकात बेहद अहम मानी जा रही है।
दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नड्डा से मुलाकात के बाद हेमंत खंडेलवाल ने मीडिया से बात की। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि मध्य प्रदेश में भाजपा बहुत मजबूत है। कांग्रेस हमारे लिए कोई चुनौती नहीं है, लेकिन संगठन में चुनौती हर समय महसूस करनी चाहिए। हम पता करेंगे, कहीं कोई कमी है तो उसे दुरुस्त करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।
#WATCH | Bhopal, Madhya Pradesh: State BJP President Hemant Khandelwal says, "BJP is very strong in Madhya Pradesh. Under the leadership of CM Mohan Yadav, we are working on developing great infrastructure and industrialisation. CM is trying to get investors from all over the… pic.twitter.com/0nxmA24Nli
— ANI (@ANI) July 8, 2025
मुख्यमंत्री मोहन यादव की तारीफ
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष खंडेलवाल ने यह भी कहा, मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में मध्य प्रदेश में हम बेहतरीन बुनियादी ढांचे और औद्योगिकीकरण की दिशा में काम कर रहे हैं। सीएम कोशिश कर रहे हैं कि दुनिया भर से निवेशक हमारे यहां आएं।
बीजेपी अध्यक्ष का कांग्रेस पर सियासी हमला
प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, मप्र की राजनीति में कांग्रेस अब कोई असर नहीं रखती, लेकिन हम संगठन को लेकर कभी भी ढिलाई नहीं बरतेंगे। एक सशक्त संगठन को भी हमेशा नई चुनौतियों के लिए तैयार रहना चाहिए। अगर कहीं कोई कमजोरी है, तो उसे पहचान कर खत्म किया जाएगा।
#WATCH | Bhopal, Madhya Pradesh: CM Mohan Yadav says, "BML Limited Bengaluru, which is a public sector undertaking of the Indian government, we have decided to launch a state-of-the-art railway coach manufacturing unit, which includes the railway ministry as well as the Ministry… pic.twitter.com/Zp1EkAKF0O
— ANI (@ANI) July 8, 2025
CM मोहन यादव ने रखा विजन
- मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, मध्य प्रदेश को हम उद्योग और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में मॉडल स्टेट बनाना चाहते हैं। इसके लिए पूरी दुनिया से निवेशकों को आमंत्रित किया जा रहा है। हाल ही में हमने पंजाब के लुधियाना में रोड शो कर 15,600 करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त किए हैं।
- सीएम ने कहा, बीएमएल लिमिटेड बेंगलुरु (भारत सरकार का सार्वजनिक उपक्रम) ने अत्याधुनिक रेलवे कोच निर्माण इकाई शुरू करने का फैसला किया है। इस प्रोजेक्ट में रेल मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय और मध्य प्रदेश सरकार का सहयोग है।
- भोपाल से लगे रायसेन जिले में 60 हेक्टेयर से अधिक जमीन आवंटित की गई है। 1,800 करोड़ के निवेश से स्थापित होने वाली इस परियोजना से लगभग 1,575 लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है।
