कर्मचारियों के ट्रांसफर पर बड़ा अपडेट: CM मोहन यादव ने बढ़ाई तबादलों की तारीख; जाानें कैबिनेट बैठक के महत्वपूर्ण निर्णय

Madhya Pradesh Cabinet Meeting
X

Madhya Pradesh Cabinet Meeting

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए। जानें किन योजनाओं को मिली मंजूरी और क्या होगा असर।

Mohan Yadav Cabinet Decision : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार (10 जून) को हुई मध्य प्रदेश कैबिनेट बैठक में कई जनहितकारी और प्रशासनिक फैसलों को मंजूरी दी गई। बैठक के बाद नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने प्रेस वार्ता में इन निर्णयों की जानकारी दी।

मोहन कैबिनेट ने सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों के लिए ट्रांसफर की तारीख बढने का ऐलान किया है। पहले यह तबादले 31 मई तक होने थे, जिसे बढ़ाकर पहले 10 जून और अब 17 जून किया गया है।

तबादलों की इसलिए बढ़ाई तिथि
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कैबिनेट ब्रीफिंग में बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सभी मंत्रियों के आग्रह पर ट्रांसफर प्रक्रिया की लास्ट डेट बढ़ाए जाने का निर्णय लिया है। हालांकि, मैं इसके विरोध में था। स्कूल शिक्षा विभाग में पोर्टल के चलते ट्रांसफर तिथि बढ़ाई थी। अब सभी विभागों में 17 जून तक तबादले हो सकेंगे।

मजरा टोला सड़क योजना को मंजूरी

  • मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में ‘मजरा टोला सड़क योजना’ को मंजूरी दी गई है। इसके तहत राज्य के उन गांवों और बसावटों को मुख्य मार्गों से जोड़ा जाएगा, जो जो अब तक विकास की मुख्यधारा से कटे हुए हैं।
  • मजरा टोला सड़क योजना के तहत 30,900 किलोमीटर लंबी नई ग्रामीण सड़कें बनाई जाएंगी। इसके लिए ₹21,630 करोड़ का बजट स्वीकृत किया गया है।

देवास सिंगरौली सहित 4 जिलों में वुमन हॉस्टल
मध्य प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार से वर्किंग वुमन हॉस्टल योजना के तहत झाबुआ, सिंगरौली, देवास और नर्मदापुरम में हॉस्टल निर्माण को मंजूरी दी है। 40 करोड़ 59 लाख से बनने वाले इन हॉस्टल में 350 सीटें होंगी। पीथमपुर में पहले ही वुमन हॉस्टल बन चुका है।

महाराष्ट्र की तुअर दाल के लिए मंडी टैक्स माफ
मध्य प्रदेश कैबिनेट महाराष्ट्र की तुअर दाल के लिए मंडी टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया है। इससे मध्य प्रदेश में दाल मिलों की संख्या और दाल का उत्पादन बढ़ेगा। आमजन को भी महंगी दालों से राहत की उम्मीद है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story