By-Election 2025: MP में चुनावी सरगर्मी, 9 नगरीय निकायों में होंगे पार्षद उपचुनाव; 7 जुलाई को मतदान, जानिए पूरा शेड्यूल

MP urban body by-election, वार्ड उपचुनाव मध्यप्रदेश, MP nagariya nikay upchunav
X

मध्यप्रदेश में 9 नगरीय निकायों में पार्षद उपचुनाव, 7 जुलाई को मतदान। 

मध्यप्रदेश के 9 नगरीय निकायों में पार्षद पदों पर उपचुनाव 7 जुलाई को होंगे। नामांकन 16 जून से शुरू, मतगणना 10 जुलाई को। पूरी जानकारी पढ़ें।

MP Urban Body By-Election : मध्यप्रदेश में एक बार फिर चुनावी सरगर्मी शुरू हो गई है। राज्य निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार, 13 जून 2025 को 9 नगरीय निकायों में पार्षद पद के लिए उप निर्वाचन की घोषणा की है। यह उपचुनाव संबंधित वार्डों में रिक्त पदों को भरने के लिए होना है। इसके लिए 7 जुलाई 2025 को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान और 10 जुलाई को मतगणना होगी।

MP Urban Body By-Election : चुनाव कार्यक्रम

चरण

दिनांक

निर्वाचन सूचना का प्रकाशन व नामांकन शुरू

16 जून 2025

नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि

23 जून 2025

नामांकन पत्रों की संवीक्षा

24 जून 2025

नाम वापसी की अंतिम तिथि व प्रतीक आवंटन

26 जून 2025

मतदान

7 जुलाई 2025 (सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक)

मतगणना एवं परिणाम

10 जुलाई 2025 (सुबह 9 बजे से)

वे निकाय और वार्ड जहाँ उपचुनाव होंगे

  1. नगर पालिका परिषद बैरसिया – वार्ड क्रमांक 7
  2. नगरपालिका परिषद सिवनी – वार्ड क्रमांक 11
  3. नगर परिषद सांवेर – वार्ड क्रमांक 7
  4. नगर परिषद गौतमपुरा – वार्ड क्रमांक 15
  5. नगर परिषद ककरहटी – वार्ड क्रमांक 13
  6. नगर परिषद बिछिया – वार्ड क्रमांक 13
  7. नगर परिषद खांड – वार्ड क्रमांक 8
  8. नगर परिषद न्यूटन चिखली – वार्ड क्रमांक 4
  9. नगर परिषद भीकनगाँव – वार्ड क्रमांक 5

राज्य निर्वाचन आयोग की अपील
राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव अभिषेक सिंह ने चुनावी कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया, नगरीय निकायों में यह पद पार्षदों के निधन व अन्य कारणों से रिक्त हुए हैं। चुनाव प्रक्रिया में पूरी निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ संपन्न कराई जाएगी। उन्होंने लोकतंत्र के इस पर्व में मतदाताओं से शत प्रतिशत सहभागिता की अपील की है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story