MP Road Accident: मऊगंज में बोलेरो-ट्रैक्टर की भिड़ंत, तीन की मौत, आठ घायल

मऊगंज में बोलेरो-ट्रैक्टर की भिड़ंत, तीन की मौत, आठ घायल
X
मऊगंज से अयोध्या जा रहे श्रद्धालुओं का वाहन भयानक हादसे का शिकार। बोलेरो ट्रॉली से टकराई, 3 लोगों की मौत, 8 गंभीर घायल।

मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले से अयोध्या दर्शन के लिए निकले श्रद्धालुओं का सफर गुरुवार सुबह दर्दनाक हादसे में बदल गया। अयोध्या धाम से लगभग 10 किलोमीटर पहले कल्याण भदरसा गांव के पास नेशनल हाईवे पर बोलेरो और ट्रैक्टर-ट्रॉली की भीषण टक्कर में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में चार की हालत नाजुक बताई जा रही है।

हादसा सुबह करीब 5 बजे हुआ। बताया जा रहा है कि बोलरो वाहन (MP-17-TA-2441) मऊगंज से बेलहाई गांव के पटेल परिवार को लेकर अयोध्या के लिए निकला था। रास्ते में हल्के कोहरे और ट्रॉली में पीछे लाइट न होने के कारण बोलेरो चालक को ट्रॉली दिखाई नहीं दी, और तेज रफ्तार में वाहन सीधे ट्रॉली से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन के परखच्चे उड़ गए और मौके पर चीख-पुकार मच गई।

हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत

जिन तीन लोगों की मौत हुई, उनमें राम यश मिश्रा (50) निवासी जोगिनिहाई, जिला रीवा – बोलेरो चालक अंकिता पटेल (25) निवासी बेलहाई, मीराबाई पटेल (50) निवासी बेलहाई, थाना मऊगंज थाना मऊगंज शामिल हैं। स्थानीय लोगों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और घायलों को अस्पताल पहुँचाया।

आठ लोग घायल

घायलों में चित्रसेन पटेल, दीपक पटेल, आशीष पटेल, तनुजा पटेल, चंद्रकाली पटेल, कुसुमवती पटेल, शशी पटेल और 5 वर्षीय शिवांश पटेल शामिल हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पहले से अयोध्या में मौजूद मऊगंज के समाजसेवी रासबिहारी पांडे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँचे। उन्होंने गंभीर घायलों को तत्काल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जबकि चार अन्य का उपचार जिला अस्पताल में जारी है।

पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा

समाजसेवी रासबिहारी पांडे ने दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवारों को हर तरह की सहायता देने का आश्वासन दिया। स्थानीय प्रशासन भी दुर्घटना के कारणों की जांच में जुटा हुआ है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story