24 घंटे का MLA: 12वीं टॉपर स्टूडेंट एक दिन के लिए बना विधायक, जानिए क्या-क्या किए काम ?

12वीं टॉपर स्टूडेंट एक दिन के लिए बना विधायक, जानिए क्या-क्या किए काम ?
X
MP Board 12th topper: मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में कुछ ऐसा हुआ जो बॉलीवुड फिल्म नायक की याद दिला गया। 12वीं बोर्ड के टॉपर छात्र साहित्य श्री सेन को एक दिन का विधायक बनाया गया।

MP Board 12th topper: मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में कुछ ऐसा हुआ जो बॉलीवुड फिल्म नायक की याद दिला गया। 12वीं बोर्ड के टॉपर छात्र साहित्य श्री सेन को एक दिन का विधायक बनाया गया। नागदा क्षेत्र के 18 वर्षीय इस छात्र ने पूरे विधायक प्रोटोकॉल के साथ जनसुनवाई, समस्याओं का समाधान और एक करोड़ रुपए से ज्यादा के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया।

टॉपर बना विधायक:
साहित्य सेन ने कक्षा 12वीं में 96.20% अंक प्राप्त कर प्रदेश की मेरिट लिस्ट में 10वां स्थान हासिल किया। उज्जैन और नागदा में प्रथम स्थान लाने पर उसे एक दिन का विधायक बनने का मौका मिला। लोगों ने फूल-मालाओं और तालियों के साथ उसका स्वागत किया — ठीक वैसे ही जैसे किसी जनप्रिय नेता का होता है।

जनसुनवाई में दिखाया नेतृत्व
विधायक बनने के बाद साहित्य ने सबसे पहले नागदा विधायक तेज बहादुर सिंह चौहान के कार्यालय पहुंचकर जनसुनवाई की। यहां एक छात्रा पूजा ने अपनी शिक्षा संबंधी समस्या रखी, जिसे साहित्य ने तत्काल बीआरसी को कॉल करके हल करवा दिया। आधार कार्ड से जुड़ी शिकायतों को भी उसने प्राथमिकता से निपटाया।

विकास कार्यों का भूमि पूजन

बैरछा ग्राम पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में साहित्य सेन ने कई विकास कार्यों की आधारशिला रखी, जिनमें शामिल थे:

  • ₹65 लाख से उप-स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण
  • ₹8 लाख की लागत से सीसी रोड
  • ₹5 लाख की विधायक निधि से अन्य सड़क कार्य
  • ₹98.53 लाख से स्कूल के 7 अतिरिक्त कक्ष
  • ₹9.18 लाख से आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा सीसी रोड

इन कार्यों के शिलालेख पर साहित्य सेन का नाम भी अंकित किया गया, जिससे उसकी उपलब्धि को स्थायी पहचान मिली।

प्रेरणा बना छात्र
नागदा विधायक तेज बहादुर सिंह चौहान ने ऐलान किया कि भविष्य में 10वीं और 12वीं के टॉपर्स को इस तरह के मौके दिए जाएंगे। यह पहल न केवल छात्रों को प्रेरित करेगी, बल्कि उन्हें प्रशासनिक अनुभव भी दिलाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story