MP 12th Supplementary Result 2025: एमपी बोर्ड 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

MP 12th Supplementary Result 2025: मध्य प्रदेश बोर्ड (MPBSE) ने 12वीं क्लास के लिए आयोजित सप्लीमेंट्री परीक्षा 2025 का परिणाम घोषित कर दिया है। जो छात्र मुख्य परीक्षा में पास नहीं हो सके थे और पूरक परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट mpbse.mponline.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।
कैसे करें MPBSE 12वीं सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2025 चेक?
- MPBSE की ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.mponline.gov.in पर जाएं
- होमपेज पर "MPBSE Supplementary Result 2025" लिंक पर क्लिक करें
- रोल नंबर और आवेदन क्रमांक दर्ज करें
- स्क्रीन पर आपका परिणाम दिखाई देगा
- PDF में डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट निकालें
माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश हायर सेकेंडरी परीक्षा 2025 (द्वितीय) का परिणाम घोषित
— School Education Department, MP (@schooledump) July 25, 2025
परीक्षार्थी परीक्षा परिणाम मंडल की वेबसाइट https://t.co/zRCAtg9Ujd पर देख सकते हैं।@DrMohanYadav51@CMMadhyaPradesh@JansamparkMP@udaypratapmp pic.twitter.com/M4eUiElC7f
पिछला रिजल्ट आंकड़ा (मुख्य परीक्षा 2025)
- फर्स्ट क्लास पास छात्र: 3,18,743
- सेकेंड डिवीजन: 1,29,472
- थर्ड डिवीजन: 592
सप्लीमेंट्री में पास होने वाले छात्र अब सीधे UG कोर्सेस में एडमिशन के लिए योग्य होंगे।
DigiLocker/SMS से रिजल्ट ऐसे पाएं:
DigiLocker: अपने आधार-लिंक्ड मोबाइल से लॉगिन करें और “MPBSE Marksheet 2025” खोजें
SMS: MPBSE12<स्पेस>रोल नंबर टाइप कर 56263 पर भेजें
