नया विधायक विश्राम गृह: CM मोहन यादव ने किया भूमि पूजन, सबकुछ होगा आधुनिक

CM मोहन यादव ने नए विधायक विश्राम गृह का भूमि पूजन किया।
भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में विधायक विश्राम गृह के नए भवन निर्माण की प्रक्रिया का शुभारंभ हुआ। सोमवार, 21 जुलाई को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने विधिवत पूजा-अर्चना कर इस ब हुप्रतीक्षित परियोजना के निर्माण कार्य की नींव रखी। इस मौके पर कई वरिष्ठ मंत्री, विधायक और अधिकारी भी मौजूद रहे।
आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा भवन
मुख्यमंत्री ने भूमि पूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि विधायक विश्राम गृह केवल एक इमारत नहीं, बल्कि जनप्रतिनिधियों की कार्यशैली को सशक्त और व्यवस्थित बनाने का माध्यम है। उन्होंने कहा कि यह भवन आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा, जिसमें ठहरने की उत्तम व्यवस्था के साथ-साथ बैठकों, संवाद और प्रशासनिक कार्यों के लिए भी आवश्यक संसाधन उपलब्ध रहेंगे।
नए विश्राम गृह का निर्माण राजधानी की तेजी से बदलती जरूरतों को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है। पुराना भवन अब आधुनिक मानकों पर खरा नहीं उतरता था, इसलिए यह निर्णय लिया गया कि एक नया, भव्य और सुविधा संपन्न विश्राम गृह बनाया जाए। इसमें अत्याधुनिक कमरे, सम्मेलन कक्ष, भोजनालय, लाउंज और सुरक्षा की उन्नत व्यवस्था शामिल होगी।
बाबा भीमराव अंबेडकर जी के आदर्शों पर चल रही हमारी सरकार विकास के नित-नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) July 21, 2025
आज भोपाल में नवीन विधायक विश्राम गृह के लिए भूमिपूजन किया। नवाचार और आधुनिक तकनीक के साथ निर्मित होने वाला यह भवन विश्राम गृह नहीं, बल्कि सेवा गृह का रूप होगा। pic.twitter.com/WFV5pa91Z2
इस दौरान मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार विधायकों को बेहतर कार्यसंस्कृति और आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयासरत है। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह नया भवन न केवल विधायकों के लिए उपयोगी सिद्ध होगा, बल्कि प्रदेश की राजधानी की पहचान में भी एक महत्वपूर्ण इजाफा करेगा।
भूमि पूजन कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष, शहरी विकास मंत्री और अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया और इस परियोजना को समय पर पूर्ण कराने की प्रतिबद्धता जताई।
यह भवन निर्माण कार्य मध्यप्रदेश हाउसिंग बोर्ड के माध्यम से किया जाएगा और इसे आगामी 18 से 24 महीनों में पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
