आज का मौसम: मध्यप्रदेश में आफत की बारिश, कई जिलों में अलर्ट, जानें अपने शहर का हाल

MP Weather Alert
X

 MP Weather Alert

मध्यप्रदेश में मौसम का कहर: कार नदी में गिरी, डॉक्टरों की गाड़ी बहते-बहते बची, कई जिलों में अलर्ट जारी।

MP Weather Alert: मध्यप्रदेश में लगातार बारिश आफत बनकर बरस रही है। राजगढ़ जिले के सारंगपुर में कालीसिंध नदी का पानी इतना बढ़ा कि शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे एक कार पुल से नीचे गिर गई। राहत की बात यह रही कि कार खाली थी और उसमें कोई सवारी मौजूद नहीं थी। पुलिस ने गोताखोरों और क्रेन की मदद से गाड़ी को बाहर निकाला।

उधर, नीमच जिले के रतनगढ़ में स्वास्थ्य विभाग के अफसरों की गाड़ी पानी के तेज बहाव में फंस गई। गुरुवार शाम गुंजाली नदी का पानी पुल के ऊपर से बह रहा था, इसी दौरान ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. राजेश मीणा, डॉ. मोहन मुजाल्दे और ड्राइवर बोलेरो से पार करने लगे। अचानक गाड़ी बहने लगी, लेकिन खजूर के पेड़ से टकराकर रुक गई। मौके पर मौजूद लोगों ने तीनों की जान बचाई।

इधर, आगर मालवा जिले में कुंडालिया बांध के 8 गेट खोल दिए गए हैं। शाजापुर जिले के अकोदिया क्षेत्र के मदाना गांव में 33/11 केवी उपकेंद्र पर आकाशीय बिजली गिरने से 8 गांवों की बिजली सप्लाई ठप हो गई है।

भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि रतलाम, झाबुआ और अलीराजपुर जिलों में अति भारी बारिश (8 इंच तक) का खतरा है। वहीं, नीमच, मंदसौर, इंदौर, उज्जैन, धार, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, देवास, राजगढ़, गुना, बैतूल, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा में भारी बारिश (2.5 से 4.5 इंच तक) का यलो अलर्ट जारी किया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story