खंडवा में हादसा: मोरटक्का पुल से 50 फीट नीचे नर्मदा में गिरी कार, मछुआरों ने ऐसे बचाई ड्राइवर की जान

मोरटक्का पुल से 50 फीट नीचे नर्मदा में गिरी कार, मछुआरों ने ऐसे बचाई ड्राइवर की जान
X
खंडवा–इंदौर रोड पर स्थित मोरटक्का पुल पर रविवार देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। रात करीब 1 बजे राखड़ से भरे एक तेज रफ्तार हाईवा ने दो कारों को टक्कर मार दी।

खंडवा–इंदौर रोड पर स्थित मोरटक्का पुल पर रविवार देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। रात करीब 1 बजे राखड़ से भरे एक तेज रफ्तार हाईवा ने दो कारों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक कार उछलकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए करीब 50 फीट नीचे नर्मदा नदी में जा गिरी। गनीमत रही कि मौके पर मौजूद मछुआरों की सतर्कता से कार चालक की जान बच गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हाईवा इंदौर की ओर से आ रही एक कार से सामने से टकराया। टक्कर के बाद कार पुल की लगभग 3 फीट ऊंची रेलिंग तोड़कर सीधे नदी में जा गिरी। हादसे के समय नर्मदा में पानी कम था और कुछ मछुआरे वहां मछली पकड़ रहे थे। उन्होंने बिना देर किए नदी में उतरकर कार का गेट खोला और चालक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। वहीं हाईवा का अगला हिस्सा पुल से लटक गया, जिससे हालात और भी डरावने हो गए।

इस दुर्घटना में एक अन्य कार भी क्षतिग्रस्त हुई है। उसके चालक ने पुलिस को बताया कि पुल संकरा होने के बावजूद सभी वाहन अपनी-अपनी लेन में चल रहे थे। आशंका जताई जा रही है कि हाईवा चालक को झपकी आ गई, जिससे उसने नियंत्रण खो दिया और हादसा हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही मोरटक्का चौकी और बड़वाह पुलिस मौके पर पहुंची। क्रेन मंगवाकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया, जो रात 1:30 बजे से सुबह 8 बजे तक चला। इसके बाद क्रेन की मदद से नदी में गिरी कार को बाहर निकाला गया।

मोरटक्का चौकी प्रभारी लखन डावर के अनुसार, हाईवा चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। दोनों कारें खंडवा जिले की थीं और इंदौर से आ रही थीं। कारों में केवल चालक ही सवार थे। पुल पर खड़ी क्षतिग्रस्त कार सचिन मीणा (35) निवासी फिलगुड चौराहा, छनेरा की थी, जबकि नर्मदा में गिरी कार संजय दांगोड़े (25) निवासी मोहना अटूट की बताई गई है।

हादसे के बाद मोरटक्का पुल पर लंबा जाम लग गया। ट्रैफिक को एक्वाडक्ट पुल से डायवर्ट किया गया, जिसके बाद सुबह 8 बजे के करीब यातायात सामान्य हो सका। उल्लेखनीय है कि मोरटक्का पुल पर भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित है, लेकिन राखड़ से भरे हाईवा और बल्कर को ‘अति आवश्यक सेवा’ मानते हुए कलेक्टर द्वारा छूट दी गई है, जिस पर अब सवाल उठने लगे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story