Monsoon 2025: मध्यप्रदेश तरबतर; 25 जिलों में 12° तक लुढ़का टेम्परेचर; आज कहां होगी झमाझम बारिश? जानिए

मध्यप्रदेश तरबतर; 25 जिलों में 12° तक लुढ़का टेम्परेचर; आज कहां होगी झमाझम बारिश? जानिए
X
Monsoon 2025: मध्यप्रदेश में आज का मौसम (शनिवार, 21 जून ) को कैसा रहेगा। आंधी-बारिश से ग्वालियर, गुना, टीकमगढ़ सहित 25 जिलों में दिन-रात का पारा 12 डिग्री तक लुढ़का है। शनिवार (21 जून) को सतना, रीवा, सीधी सहित 35 से ज्यादा जिलों में बारिश का अलर्ट है।

MP Monsoon update: मध्यप्रदेश में आज का मौसम (शनिवार, 21 जून ) को कैसा रहेगा। सभी 55 जिलों में मानसून सक्रिय हो गया है। बारिश ने पूरे MP को तरबतर कर दिया है। सागर, मंडला, छिंदवाड़ा, मालजखंड, बैतूल सहित 20 से ज्यादा जिलों में सुबह से रात तक बारिश का दौर चलता रहा। बारिश के कारण तापमान में बड़ी गिरावट आई है। बीते 24 घंटे में ग्वालियर, गुना, टीकमगढ़ सहित 25 जिलों में दिन-रात का पारा 12 डिग्री तक लुढ़का है। मौसम विभाग ने शनिवार (21 जून) को सतना, रीवा, सीधी सहित 35 से ज्यादा जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

इन जिलों में गिरा पारा
ग्वालियर, गुना, टीकमगढ़ सहित 25 जिलों में दिन-रात का पारा 12 डिग्री तक गिरा है। टीकमगढ़ में सबसे ज्यादा दिन के तापमान में 12 डिग्री गिरावट आई है। यहां अधिकतम तापमान 28.5 डिग्री दर्ज किया गया। छिंदवाड़ा 4, दमोह 6.9, जबलपुर 3.3, खजुराहो 7.8, मंडला 7.5, नरसिंहपुर, रीवा 5.4, सागर 7.4, सतना 4.6, सिवनी 5.8, उमरिया 5.2, बैतूल 2.9, गुना 3.8, ग्वालियर 3.1, नर्मदापुरम 3, खंडवा 3 और पचमढ़ी में 3 डिग्री पारा लुढ़का है।

आज इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग ने शनिवार (21 जून) को सतना, मैहर, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, ग्वालियर, मुरैना, शिवपुरी, अशोकनगर, सागर, दमोह, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना सहित 45 जिलों में बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटे ऐसा ही मौसम रहेगा।

जानिए कहां कितना पारा
सीधी में दिन का पारा सबसे ज्यादा 33.4 डिग्री रहा। भोपाल 30.7, इंदौर 28.6, ग्वालियर 30.4, उज्जैन 30.5 और जबलपुर में पारा 28.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पचमढ़ी में दिन का तापमान सबसे कम 23.8 डिग्री दर्ज हुआ। मलाजखंड, मंडला, गुना, सिवनी, सागर, छिंदवाड़ा, धार, टीकमगढ़, उमरिया, दमोह, बैतूल, नरसिंहपुर, रायसेन, नर्मदापुरम में पारा 30 डिग्री से कम रहा।

जानिए एमपी में कैसे और कहां से आया मानसून
भारत में मानसून (Monsoon) की एंट्री 24 मई को हुई। मानसून ने सबसे पहले केरल में दस्तक दी। फिर कर्नाटक पहुंचा। तमिलनाडु, गोवा, महाराष्ट्र, मिजोरम, मणिपुर, नगालैंड, आंध्र प्रदेश होते हुए16 जून को मानसून एमपी आया। सोमवार (16 जून) को मानसून बड़वानी, खरगोन, खंडवा और बुरहानपुर पहुंचा। इन जिलों में बारिश का दौर चला। मंगलवार(17 जून) को मानसून ने अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, देवास, हरदा, खंडवा, बैतूल, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, मंडला और डिंडौरी जिलों को करव किया। बुधवार (18 जून) को भोपाल, जबलपुर, सतना, रीवा होते हुए मानसून ने सभी 54 जिलों को कवर कर लिया। 20 जून को मानसून ने भिंड और मऊंगज में प्रवेश किया। अब पूरे सूबे में झमाझम बारिश का दौर चलेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story