मोहर्रम 2025: भोपाल में दो दिन बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था: जानिए कौन से रूट होंगे डायवर्ट

Traffic plan in Bhopal, Bhopal Traffic, Traffic Jam
X

Traffic plan in Bhopal

Bhopal Traffic Plan : भोपाल में 4 से 6 जुलाई तक मोहर्रम के चलते ट्रैफिक पुलिस ने पुराने शहर में रूट डायवर्जन लागू किया है। जानिए कौन-कौन से मार्ग रहेंगे बंद और किन वैकल्पिक रास्तों से करें यात्रा।

Moharram-2025 Bhopal Traffic Plan: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मोहर्रम के चलते 6 जुलाई तक पुराने शहर के कई इलाकों में विशेष ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है। पुलिस ने लोगों को जाम और भीड़भाड़ से बचाने वैकल्पिक मार्ग इस्तेमाल करने की सलाह दी है। कहा, शाम 6 बजे से विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं।

भोपाल ट्रैफिक पुलिस ने जानकारी दी है कि हर शाम 6 बजे के बाद पुराने भोपाल के कई प्रमुख मार्गों पर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी जाएगी। मोहर्रम के दौरान ताजियों और जुलूसों की सुरक्षा व सुचारु संचालन के लिए यह निर्णय लिया गया है।

इन मार्गों पर अधिक ट्रैफिक दबाव
ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, ओल्ड भोपाल के भारत टॉकीज चौराहा, अल्पना तिराहा, नादरा बस स्टैंड, भोपाल टॉकीज चौराहा, शाहजहानाबाद क्षेत्र, रॉयल मार्केट, कोहेफिजा तिराहा, करबला क्षेत्र सहित कुछ इलाकों में निम्न क्षेत्रों में ट्रैफिक दबाव अधिक रहेगा। ट्रैफिक को नियंत्रित करने अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

भारी वाहनों की एंट्री प्रतिबंध
5 जुलाई से 7 जुलाई तक रोजाना शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक भारी वाहन, मालवाहक ट्रक, और कमर्शियल व्हीकल्स के शहर में प्रवेश पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। खासतौर पर पुराने शहर की तरफ किसी भी भारी वाहन को नहीं जाने दिया जाएगा।

एयरपोर्ट जाने वालों के लिए विशेष वैकल्पिक मार्ग

  • भोपाल ट्रैफिक पुलिस ने हवाई अड्डे (Raja Bhoj Airport) जाने वाले यात्रियों के लिए दो वैकल्पिक मार्ग सुझाए हैं। ताकि, उन्हें जाम की स्थिति से परेशानी न हो।
  • पहला वैकल्पिक मार्ग: भारत माता चौराहा से भदभदा चौराहा, साक्षी ढाबा तिराहा, नीलबड़ तिराहा, नाथू बरखेड़ा, मुगालिया छाप, खजूरी रोड और मुबारकपुर चौराहा होते हुए एयरपोर्ट पहुंचें।
  • दूसरा वैकल्पिक मार्ग: प्रभात चौराहा से जेके रोड, अयोध्या बायपास, करोंद चौराहा, गांधी नगर चौराहा होते हुए एयरपोर्ट जा सकते हैं।

पुलिस की अपील: यातायात नियमों का पालन करें

ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों ने नागरिकों से अपील की है कि वे शाम 6 बजे के बाद पुराने शहर में प्रवेश से बचें। खासकर जिन इलाकों में जुलूस निकलने वाला है, उन रास्तों पर बिल्कुल भी न जाएं। एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन जैसी जरूरी यात्रा के लिए ऊपर बताए गए वैकल्पिक मार्गों का ही प्रयोग करें।

जुलूसों के दौरान यातायात प्रबंधन
पुलिस ने बताया कि ताजियों का जुलूस पुराने भोपाल के कई प्रमुख मार्गों से निकलेगा। इन मार्गों पर न केवल सामान्य ट्रैफिक रोका जाएगा, बल्कि आवश्यकतानुसार नो एंट्री और वन वे व्यवस्था भी लागू की जाएगी।

पुलिस के प्रयास: सुरक्षा और सुविधा दोनों पर नजर
मोहर्रम के मद्देनजर ट्रैफिक पुलिस, स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने मिलकर शहरवासियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए विशेष योजना बनाई है। ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाएगी और आवश्यकता पड़ने पर क्विक रिस्पॉन्स टीमें तैनात रहेंगी।

व्यवसायियों और दुकानदारों के लिए निर्देश
पुराने भोपाल के दुकानदारों और व्यापारियों को भी पुलिस ने जुलूस की समय-सारणी के अनुसार दुकानें बंद करने और पार्किंग के नियमों का पालन करने की हिदायत दी है। विशेषकर जुलूस मार्गों पर सड़क किनारे कोई वाहन न खड़ा हो, इसका विशेष ध्यान रखने को कहा गया है।

सहयोग करें और सुरक्षित रहें
भोपाल के नागरिकों से अपील की गई है कि वे ट्रैफिक पुलिस के निर्देशों का पालन करें, जिससे मोहर्रम के आयोजन में कोई बाधा न आए और सभी लोग शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित वातावरण में इस धार्मिक आयोजन का हिस्सा बन सकें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story