मोहन यादव सरकार के 2 साल: 13 दिसंबर को होगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम अमित शाह होंगे मुख्य अतिथि

सीएम मोहन यादव।
मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार अपने कार्यकाल के दो साल पूरे करने जा रही है। इस मौके पर 13 दिसंबर को भोपाल में एक भव्य राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। सूबे में होने वाला यह सबसे बड़ा सरकारी आयोजन माना जा रहा है, जिसमें केंद्र और राज्य दोनों स्तर पर बड़ी तैयारियां चल रही हैं।
सूत्रों के अनुसार, कार्यक्रम में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हो सकते हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित करेंगे। सरकार इस पूरे आयोजन को जनभागीदारी का रूप देने की तैयारी में है।
कहां होगा मुख्य कार्यक्रम?
मुख्य कार्यक्रम को लेकर दो स्थानों पर मंथन चल रहा है, लाल परेड ग्राउंड, भोपाल और जंबूरी मैदान, भोपाल। अधिकारियों की अंतिम निरीक्षण रिपोर्ट के बाद स्थल तय किया जाएगा। दोनों ही जगहों पर बड़ी संख्या में लोगों के बैठने, पार्किंग और सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की जा रही है।
इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में भी बड़े समारोह
भोपाल के अलावा राज्य के तीन प्रमुख शहर इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में भी बड़े समारोह होंगे। इन कार्यक्रमों में मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी रहेगी।
पूरे प्रदेश में लाइव प्रसारण
सरकार इस आयोजन को हर जिले के लोगों तक पहुंचाना चाहती है। इसीलिए सभी जिला मुख्यालयों, जनपद एवं नगर स्तर और प्रमुख बाजारों व चौराहों पर एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी, ताकि आम नागरिक भी कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देख सकें और इसमें जुड़ाव महसूस कर सकें।
सरकार पेश करेगी उपलब्धियों की रिपोर्ट
कार्यक्रम के दौरान दो साल की बड़ी योजनाओं, विकास कार्यों, नीतियों और नई घोषणाओं का प्रस्तुतीकरण भी किया जाएगा। इसके अलावा विभिन्न विभाग अपनी उपलब्धियां भी जनता के सामने रखेंगे।
