MP News: एनएसएस स्वयंसेवकों ने किया रक्तदान, 21 ने दी जीवनदायिनी सहभागिता

MP News
X

स्वयंसेवकों ने किया रक्तदान

शिविर में कॉलेज के शिक्षक और विद्यार्थी उत्साहपूर्वक शामिल हुए। इस दौरान 21 प्राध्यापकों और NSS स्वयंसेवकों ने रक्तदान कर समाज सेवा का अनूठा उदाहरण पेश किया।

MP News: भोपाल के एमके पोंडा कॉलेज ऑफ बिजनेस एंड मैनेजमेंट की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई द्वारा सेवा पखवाड़ा और अमृत महोत्सव 2.0 के अंतर्गत रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में अखिल भारतीय तेरापंथ परिषद, मेडिविशन और स्टूडेंट्स फॉर सेवा का विशेष सहयोग रहा।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. अरुण पांडे ने किया। इस दौरान उन्होंने अतिथियों का स्वागत तुलसी का पौधा भेंटकर कर किया। इस अवसर पर रेड रोज ग्रुप के चेयरमैन सुमित पोंडा ने रक्तदान कर लोगों को प्रेरित किया।

NSS स्वयंसेवकों ने रक्तदान कर दिया संदेश

नोडल अधिकारी प्रो. अनुराग भरत ने अपने संबोधन में कहा कि “रक्तदान केवल जीवन बचाने का कार्य नहीं है, बल्कि यह समाज में सहयोग और समरसता की भावना को मजबूत करता है।” शिविर में कॉलेज के शिक्षक और विद्यार्थी उत्साहपूर्वक शामिल हुए। इस दौरान 21 प्राध्यापकों और NSS स्वयंसेवकों ने रक्तदान कर समाज सेवा का अनूठा उदाहरण पेश किया।

स्वैच्छिक रक्तदान स्वस्थ समाज का निर्माण करता है

कॉलेज प्रबंधन ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं में जागरूकता और प्रेरणा का संचार करते हैं। वहीं रेड रोज मैनेजमेंट ने कहा कि स्वैच्छिक रक्तदान से किसी भी प्रकार की शारीरिक कमजोरी नहीं आती, बल्कि यह स्वस्थ समाज निर्माण में अहम योगदान देता है। शिविर का संचालन करोद ब्लड सेंटर के डॉ. दीपांकर परमार और जितेंद्र जोशी की उपस्थिति व सहयोग से संपन्न हुआ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story