मंत्री विजय शाह की विवादित टिप्पणी पर बवाल: कांग्रेस पार्षद ने मुंह काला करने वाले को इनाम देने का किया ऐलान, जानें पूरा मामला

MP NEWS: मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री विजय शाह द्वारा भारतीय सेना की जांबाज़ बेटी कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर की गई विवादित और आपत्तिजनक टिप्पणी पर देशभर में आक्रोश है। इस बयान के बाद सोशल मीडिया से लेकर सियासी गलियारों तक नाराजगी देखने को मिल रही है।
सीएम ने जताई नाराजगी
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंत्री के बयान पर कड़ी नाराजगी जताई है, वहीं बीजेपी संगठन ने भी उन्हें फटकार लगाई है। दूसरी तरफ, कांग्रेस ने इस मुद्दे को लेकर आक्रामक रुख अपना लिया है।
मुंह काला करने वाले को इनाम की घोषणा
कांग्रेस पार्षद यशस्वी पटेल ने ऐलान कर दिया है कि जो भी शख्स मंत्री विजय शाह का मुंह काला करेगा, उसे 51,000 रुपए का इनाम दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह मंत्री की टिप्पणी सिर्फ एक महिला अफसर ही नहीं, बल्कि पूरे भारतीय सैन्य बल और देश की सभी महिलाओं का अपमान है।
मंत्री का पुतला दहन
घटना स्थल महू में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंत्री का पुतला दहन किया। वहीं, बुधवार सुबह कांग्रेस नेता विवेक खंडेलवाल और गिरीश जोशी ने कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह के पोस्टर पर दुग्ध अभिषेक कर विरोध दर्ज कराया। उन्होंने कहा कि मंत्री की बेहूदी टिप्पणी ने देश की बेटियों की गरिमा को ठेस पहुंचाई है और यह सम्मान लौटाने का प्रतीकात्मक प्रयास है।
इस्तीफे की मांग
कांग्रेस ने इस मुद्दे पर बीजेपी को घेरा है। राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से लेकर प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, उपनेता हेमंत कटारे, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, और प्रवक्ता अमित चौरसिया, हर्ष जैन, प्रमोद द्विवेदी सहित कई नेताओं ने मंत्री विजय शाह के तत्काल इस्तीफे की मांग की है।
