हनीमून मर्डर: पुलिस ने रीक्रिएट कराया क्राइम सीन; सामने आया सोनम का राज; जानें राजा की हत्या में किसकी क्या है भूमिका ?

हनीमून मर्डर : सोनम ने कराई राजा की हत्या, पुलिस ने रीक्रिएट किया क्राइम सीन
Raja Raghuwanshi Murder Crime Scene : मेघालय पुलिस की विशेष जांच टीम (SIT) ने मंगलवार, 17 जून को चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच के तहत क्राइम सीन रिक्रिएट किया। इस दौरान मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी समेत अन्य तीन अभियुक्तों की मौजूदगी में हत्या की पूरी घटना को घटनास्थल पर दोबारा दर्शाया गया।
ईस्ट खासी हिल्स के पुलिस अधीक्षक विवेक सिम ने मीडिया को बताया कि क्राइम सीन के रीक्रिएट करने से पूरी तस्वीर साफ हो गई है। उन्होंने कहा कि हत्या में इस्तेमाल एक और चाकू अभी बरामद नहीं हुआ है। एसडीआरएफ टीम इसे ढूंढने में जुटी है।
राजा रघुवंशी हत्या से जुड़े 3 बड़े खुलासे
- एसपी विवेक सिम के अनुसार, आरोपी दोपहिया वाहन से आए और पार्किंग स्थल से व्यूपॉइंट तक पहुंचे। राजा रघुवंशी पर पहला हमला विशाल (विक्की) ने किया था। इसके बाद आनंद और फिर आकाश ने भी उस परप हमले किए।
- पुलिस ने यह भी पता किया कि सोनम और तीनों आरोपी हत्या से ठीक पहले कहां खड़े थे। पहली बार इनका आमना सामना कहां पर हुआ।
- पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने राजा की हत्या के बाद शव को नीचे घाटी में फेंक दिया। सोनम ने उसका मोबाइल फोन पहले ही क्षतिग्रस्त कर दिया था। फिर विशाल ने उसे पूरी तरह से डैमेज कर दिया।
पुलिस बोली राजा की हत्या पूर्व नियोजित
पुलिस अधीक्षक विवेक सिम ने ANI को बताया कि यह घटना पूरी तरह पूर्व नियोजित थी। सोनम ने अपना अपराध कबूल कर लिया है। हत्या के दौरान वह मौके पर ही मौजूद थी। राजा का फोन उसी ने नष्ट किया है। हत्या के बाद आरोपियों के साथ ही घटनास्थल से निकली।
राजा रघुवंशी मर्डर में गिरफ्तार आरोपी
- सोनम रघुवंशी (पत्नी)
- आकाश राजपूत
- विशाल सिंह चौहान
- राज सिंह कुशवाह
- आनंद
राज रघुवंशी हत्याकांड की पूरी कहानी
राजा रघुवंशी मूलत: मध्य प्रदेश के इंदौर का रहने वाला था। 11 मई को सोमन रघुवंशी के साथ उसकी शादी हुई। 20 मई को सोनम और राजा हनीमून मनाने शिलॉंग पहुंचे, लेकिन 23 मई से लापता हो गए। 2 जून को राजा का शव चेरापूंजी के पास घाटी में मिला। लेकिन पत्नी सोनम गायब रही। 8 जून को फिल्मी स्टाइल में उसने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में परिजनों को सूचित कर पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया।
क्राइम सीन की जांच में क्या सामने आया
- पार्किंग से व्यूपॉइंट तक की रीकंस्ट्रक्शन
- तीन आरोपियों की वार की भूमिका तय
- एक चाकू बरामद, दूसरा अभी लापता
- हत्या के बाद शव फेंकने की सटीक लोकेशन की पुष्टि
- मोबाइल फोन नष्ट करने की पूरी प्रक्रिया उजागर