Bharat Baghel Death: रूस से दतिया पहुंचा MBBS छात्र का शव, मां हुई बेहोश, पिता ने जताई हत्या की आशंका

भरत बघेल रूस मौत, दतिया छात्र रूस, MBBS student death Russia, Russian medical university death
X

रूस में दतिया के एमबीबीएस छात्र भरत बघेल की मौत, हत्या की आशंका। 

Bharat Baghel Death Case: रूस में एमबीबीएस कर रहे दतिया के छात्र भरत बघेल की संदिग्ध मौत, परिवार को नहीं मिला मोबाइल-लगेज, जांच की मांग तेज।

Datia MBBS Student Death : रूस में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे मध्य प्रदेश के दतिया जिले के छात्र भरत बघेल (31 वर्ष) की 20 जून को संदिग्ध हालातों में मौत हो गई। शुक्रवार (28 जून 2025) को एक सप्ताह बाद उनका शव जब इंदरगढ़ स्थित निवास पहुंचा, तो मां बेसुध हो गईं और पिता ने हत्या की आशंका जताते हुए उच्चस्तरीय जांच की मांग उठाई है। बताया कि उसकी कमर पर गंभीर चोटों के निशान हैं।

परिजनों के मुताबिक, भरत बघेल 2019 से रूस के Northern State Medical University (अर्खंगेल्स्क) में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे थे। 2 जुलाई को उनकी भारत वापसी और नवंबर में शादी प्रस्तावित थी, लेकिन 21 जून को मौत की खबर आ गई। भरत ने 20 जून को सुबह अपनी मां से अंतिम बार फोन पर बातचीत की थी। परिवार के सभी लोग खुश थे। भरत भी अपनी डिग्री को लेकर उत्साहित थे।

दोस्त बोला-छत से गिरने के कारण मौत
भरत के साथी छात्र ने 21 जून को परिजनों को फोन कर बताया कि भरत की मौत रेस्टोरेंट की छत से गिरने के कारण हुई है, लेकिन परिवार इस थ्योरी पर शक जता रहा है। शव के साथ न मोबाइल मिला, न ही लगेज और न पोस्टमार्टम रिपोर्ट अब तक परिजनों को दी गई।

निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग
भरत के परिवार और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मोदी सरकार और विदेश मंत्रालय से अपील की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए। ताकि, यदि किसी प्रकार की साजिश हुई तो उसका खुलासा हो सके।

मुख्यमंत्री ने जताई संवेदना
राज्य सरकार की तत्परता से शव को 27 जून को दिल्ली एयरपोर्ट लाया गया, जहां से स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों ने औपचारिकताएं पूरी कर शव को इंदरगढ़ पहुंचाया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मामले पर संवेदना व्यक्त करते हुए त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story