मऊगंज में सड़क हादसा: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, युवक की मौके पर मौत

मध्यप्रदेश के मऊगंज थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा पथरिया मोड़ के पास सुबह करीब 11 बजे हुआ, जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक दो ट्रकों के बीच फंस गया और उसने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
हादसे की सूचना मिलते ही मऊगंज पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल मऊगंज भेजा गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।
मृतक की पहचान डगडौआ गांव निवासी रमेश साकेत के रूप में हुई है। रमेश मऊगंज में एक मेडिकल स्टोर पर काम करता था और रोजाना की तरह शनिवार को बाइक से मऊगंज से अपने गांव डगडौआ लौट रहा था। इसी दौरान पथरिया मोड़ के पास रीवा से बनारस की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी।
बताया जा रहा है कि सड़क किनारे पहले से एक अन्य ट्रक खड़ा था। टक्कर के बाद रमेश दोनों ट्रकों के बीच फंस गया, जिससे उसे संभलने का कोई मौका नहीं मिला और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई।
स्थानीय लोगों का कहना है कि देवतालाब से मऊगंज के बीच हाईवे निर्माण कार्य चल रहा है, जिसकी वजह से सड़क पर केवल एक साइड से ही यातायात संचालित हो रहा है। इससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, लेकिन प्रशासन और निर्माण एजेंसी की ओर से कोई ठोस सुरक्षा इंतजाम नहीं किए गए हैं।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि निर्माण स्थल पर स्पीड कंट्रोल, चेतावनी संकेतक और ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की जाए, ताकि इस तरह के हादसों पर रोक लग सके। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
