मऊगंज में शीतलहर का कहर: कक्षा 8वीं तक स्कूलों की छुट्टी, कलेक्टर ने दिए निर्देश

मऊगंज में शीतलहर का कहर
मऊगंज जिले में लगातार बढ़ रही ठंड और शीतलहर ने आम जनजीवन को प्रभावित करना शुरू कर दिया है। बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। कलेक्टर संजय कुमार जैन के निर्देश पर नर्सरी से लेकर कक्षा आठवीं तक के सभी शासकीय और अशासकीय स्कूलों में 9 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है।
प्रशासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार स्कूल भवन खुले रहेंगे, लेकिन कक्षा 8 तक की नियमित पढ़ाई संचालित नहीं होगी। इस दौरान सभी शिक्षकों को निर्धारित समय पर विद्यालय पहुंचकर अन्य शासकीय कार्यों का संपादन करना अनिवार्य होगा। जिला प्रशासन का कहना है कि यह निर्णय पूरी तरह बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए लिया गया है।
मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक रीवा संभाग में ठंड का असर लगातार बना हुआ है। मंगलवार को न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 20.6 डिग्री रहा। सुबह के समय आर्द्रता 97 प्रतिशत और शाम को 62 प्रतिशत रिकॉर्ड की गई। कुछ इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी भी जारी की गई है, जिससे दृश्यता कम हो सकती है।
हालांकि मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में तापमान में 2 से 3 डिग्री की मामूली बढ़ोतरी की संभावना जताई है, लेकिन फिलहाल ठंड से तुरंत राहत मिलने के आसार नहीं हैं। शीतलहर का असर खासतौर पर सुबह और रात के समय ज्यादा महसूस किया जा रहा है।
कलेक्टर संजय कुमार जैन ने जिलेवासियों से शीतलहर के दौरान विशेष सावधानी बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इस मौसम में सर्दी, खांसी, जुकाम और फ्लू जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। लोगों को गर्म कपड़े पहनने, अनावश्यक रूप से बाहर निकलने से बचने और पौष्टिक आहार लेने की सलाह दी गई है।
इसके साथ ही बुजुर्गों, बच्चों और बीमार व्यक्तियों का विशेष ध्यान रखने की अपील की गई है। कलेक्टर ने कहा कि यदि किसी की तबीयत बिगड़ती है तो बिना देरी किए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें। जिला प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है और जरूरत पड़ने पर आगे भी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
