मांडू में कांग्रेस का नव संकल्प शिविर शुरू: उमंग सिंघार बोले - जनता के हितों के लिए लड़ेगी पार्टी

मांडू में कांग्रेस का नव संकल्प शिविर शुरू, उमंग सिंघार बोले - जनता के हितों के लिए लड़ेगी पार्टी
Congress Nav Sankalp Camp: मध्यप्रदेश के मांडू में कांग्रेस पार्टी का दो दिवसीय नव संकल्प शिविर सोमवार से शुरू हुआ। इसका उद्देश्य संगठनात्मक मजबूती के साथ भविष्य की रणनीति तय करना है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश की जनता की आकांक्षाओं को लेकर गंभीर है और आदिवासी अधिकारों, किसानों, युवाओं और महिलाओं के मुद्दों को केंद्र में रखकर नई राजनीतिक दिशा तय करेगी।
सिंघार ने मध्यप्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा शासन में भ्रष्टाचार हावी है, और जनता बुनियादी सुविधाओं से वंचित है। ऐसे में कांग्रेस नीतिगत संघर्ष के जरिए जनता की आवाज़ को जोरदार तरीके से उठाएगी।
सरकार के ख़िलाफ़ मध्य प्रदेश की जनता के हित में हरसंभव लड़ाई लड़ेगी कांग्रेस!
— Umang Singhar (@UmangSinghar) July 21, 2025
- कांग्रेस लड़ेगी जल, जंगल, ज़मीन और सम्मान की लड़ाई।
- युवाओं को रोज़गार, किसानों को साधन दिलाना है हमारी ज़िम्मेदारी।
- महिलाओं की सुरक्षा, समाज की प्रगति हमारा संकल्प है।
- जनहित में नव संकल्प के… pic.twitter.com/6lpnaHC56Z
शिविर में पार्टी के वरिष्ठ नेता, विधायक और पदाधिकारी शामिल हो रहे हैं, जो कांग्रेस के वैचारिक मूल्यों, सामाजिक प्रतिबद्धताओं और 2028 के विधानसभा चुनाव की रूपरेखा पर गहन चर्चा करेंगे।
आज धार जिले के मांडव के #नव_संकल्प_शिविर का शुभारंभ हुआ.
— MP Congress (@INCMP) July 21, 2025
शिविर में सम्मिलित हुए सभी विधायकों को प्रदेश कांग्रेस प्रभारी श्री हरीश चौधरी जी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी जी, नेता प्रतिपक्ष श्री उमंग सिंघार जी ने संबोधित किया. pic.twitter.com/mJtFF1ujHw
कार्यक्रम में सोशल मीडिया रणनीति, जमीनी संगठन की ताकत बढ़ाने, और जनसंपर्क को मजबूत बनाने के उद्देश्य से विभिन्न सत्र आयोजित किए जा रहे हैं। पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेता डिजिटल माध्यम से भी शिविर से जुड़े हैं।
शिविर का मकसद केवल चुनावी योजना नहीं, बल्कि संगठन को जमीनी स्तर पर सक्रिय और जनहितों के प्रति सजग बनाना भी है। उमंग सिंघार ने कार्यकर्ताओं से सुझाव देने और एकजुट होकर आगे बढ़ने का आह्वान किया।
