मंदसौर में सड़क हादसा: मजदूरों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 22 से ज्यादा लोग घायल

मजदूरों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 22 से ज्यादा लोग घायल
X
दलौदा तहसील क्षेत्र के हनुमंतिया गांव के पास मंगलवार देर रात करीब 10 बजे मजदूरों से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई।

मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले से एक बार फिर दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया है। दलौदा तहसील क्षेत्र के हनुमंतिया गांव के पास मंगलवार देर रात करीब 10 बजे मजदूरों से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे ने कई परिवारों की खुशियां छीन लीं। दुर्घटना में ट्रॉली में सवार 22 से अधिक मजदूर घायल हो गए, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को तत्काल मंदसौर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

प्रत्यक्षदर्शियों और प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, ट्रैक्टर-ट्रॉली में करीब तीन दर्जन मजदूर सवार थे। ये सभी हनुमंतिया गांव से सेजपुरिया मजदूरी का काम खत्म कर देर रात अपने गांव लौट रहे थे। ट्रॉली में सवार मजदूरों में बड़ी संख्या महिलाओं की थी। रास्ते में अचानक सामने आई एक स्कूटी सवार को बचाने के प्रयास में ट्रैक्टर चालक ने तेज ब्रेक लगाया, जिससे ट्रॉली का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क पर पलट गई।

हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। मजदूर सड़क पर इधर-उधर गिर पड़े और कई लोगों को गंभीर चोटें आईं। स्थानीय ग्रामीणों और राहगीरों ने मानवीयता दिखाते हुए तुरंत राहत कार्य शुरू किया और घायलों को बाहर निकालकर एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल पहुंचाया।

घटना की सूचना मिलते ही दलौदा तहसीलदार, पुलिस अधिकारी और प्रशासनिक टीम अस्पताल पहुंची। अधिकारियों ने घायलों का हालचाल जाना और बेहतर इलाज के निर्देश दिए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में ओवरलोडिंग, तेज रफ्तार और स्कूटी को बचाने की कोशिश को हादसे का प्रमुख कारण माना जा रहा है। यह हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा और मजदूरों के सुरक्षित परिवहन पर गंभीर सवाल खड़े करता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story