MP में शिक्षा व्यवस्था शर्मसार: स्कूल जर्जर, उम्मीदें टूटीं… अब गणपति बप्पा से मदद मांग रहे मासूम

तलैया टोला प्राथमिक स्कूल के बच्चे भगवान गणेश से मदद मांगी।
मंडला। मध्यप्रदेश के मंडला जिले से एक बेहद भावुक कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां के तलैया टोला प्राथमिक स्कूल के बच्चे जर्जर हो चुके भवन में अपनी पढ़ाई करने को मजबूर हैं। स्थिति इतनी खराब है कि भवन कभी भी गिर सकता है। ऐसे में परिवार वाले भी बच्चों को रिस्क में स्कूल भेज रहे हैं। अब बच्चों ने प्रशासन से उम्मीद छोड़कर भगवान गणेश से ही मदद मांगनी शुरू कर दी है।
गणेश उत्सव के बीच बच्चों ने भगवान गणेश को एक भावुक पत्र लिखा है। इस पत्र में बच्चों ने लिखा है- “गणेश भगवान! आपसे हाथ जोड़कर विनती है कि हमारा स्कूल टूट चुका है। पिछले एक साल से हम यहां-वहां बैठकर पढ़ाई कर रहे हैं। हमारी परेशानी कोई नहीं समझ रहा। कृपया हमारा नया स्कूल भवन बनवा दीजिए, ताकि हम मन लगाकर पढ़ाई कर सकें।”
पंडाल में हो रही पढ़ाई
फिलहाल बच्चे गणेश पंडाल में पढ़ाई कर रहे हैं। पहले गांव के रंगमंच में क्लास लगती थी, लेकिन अब वहां गणेश जी की स्थापना हो गई है। शिक्षक तखत पर बैठकर बच्चों को पढ़ाते हैं। स्कूल के शिक्षक संतोष सोनी का कहना है कि बच्चों ने आज अपनी समस्या भगवान के सामने रखी है। उन्हें भरोसा है कि उनकी फरियाद जरूर सुनी जाएगी।
हर दिन खतरे के बीच पढ़ाई
इस स्कूल में दो दर्जन से ज्यादा बच्चे पढ़ते हैं। टूटते भवन की वजह से हर दिन खतरा बना रहता है। गांव के लोगों ने कई बार नए भवन की मांग की, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब बच्चे गणपति बप्पा से ही उम्मीद लगाए बैठे हैं।
