MP Road Accident News: मंडला में भीषण सड़क हादसा, 2 बाइक में सीधी भिड़ंत; 4 की दर्दनाक मौत

Road Accident
मध्यप्रदेश में तेज रफ्तार का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। सड़क पर अनियंत्रित वाहन हर दिन नई दुर्घटनाओं को जन्म दे रहे हैं, जिसमें कई लोगों की असमय जानें चली जाती हैं। ताज़ा घटना मंडला जिले से सामने आई है, जहां दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
यह हादसा मवई थाना क्षेत्र के धनगांव और खड़ादेवरी के बीच हुआ। दो बाइकों की सीधी टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि चौथे घायल को जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन उसने रास्ते में ही अंतिम सांसें ले लीं।
घटना के बाद ग्रामीणों ने शवों की पहचान करने का प्रयास शुरू कर दिया है। जानकारी के अनुसार, कांग्रेस के मवई ब्लॉक अध्यक्ष अपने एक सहयोगी के साथ घायलों और मृतकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया। एक शख्स को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन वह बीच रास्ते में ही चल बसा। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है, और यह पता लगाया जा रहा है कि हादसा किन कारणों से हुआ तेज रफ्तार, लापरवाही या सड़क की स्थिति। मंडला जिले में हुए इस भीषण हादसे ने एक बार फिर सवाल खड़ा कर दिया है कि प्रदेश में सड़क सुरक्षा व्यवस्था आखिर कब बेहतर होगी।
