मंडीदीप में बड़ी कार्रवाई: मवेशी भरा ट्रक रोका, बवाल मचाया, फिर फरार...पुलिस महाराष्ट्र से दबोच लाई; अब खुलेंगे कई राज!

Mandideep Police Action
X

Mandideep Police Action

रायसेन जिले के मंडीदीप में मवेशियों से भरे ट्रक को लेकर हुए विवाद में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया। मुख्य आरोपी असलम पठान और सोहेल खान पर 5-5 हजार का इनाम था।

Mandideep Police Action : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से सटे मंडीदीप में 6 जून की रात मवेशियों से भरे ट्रक रोकने पर बवाल हुआ। भीड़ ने युवक पर हमला किया। मुख्य आरोपी फिर फरार हो गए। पुलिस ने शुक्रवार (4 जुलाई) को बड़ी कार्रवाई की। मुख्य आरोपी असलम पठान और सोहेल खान को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया। आरोपियों का सहयोग करने वाले अंकित कुशवाहा को भी गिरफ्तार किया। अब सभी 7 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पूछताछ में कई बड़े राज खुल सकते हैं।

दोनों पर था 5-5 हजार का इनाम
बता दें कि दो दिन पहले पुलिस ने असलम और सोहेल पर 5-5 हजार का इनाम घोषित किया था। पुलिस ने सोहेल खान और असलम पठान पर धारा 296, 118, 191(2), 192(3), 109(1), BNS एवं 3 (2) (4) SCST एक्ट और 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। अंकित कुशवाह को 249 BNS की धारा के तहत गिरफ्तार किया है।

दोषियों पर सख्त कर्रवाई होगी
औबेदुल्लागंज एसडीओपी शीला सुराणा ने शुक्रवार (4 जुलाई) को जानकारी देते हुए बताया चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था। शुक्रवार शाम को मुख्य आरोपी असलम पठान, सोहेल खान और अंकित कुशवाहा को भी पकड़ लिया है। तीनों आरोपी मंडीदीप के रहने वाले हैं। उनसे पूछताछ की जा रही है। जो भी लोग दोषी मिलेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

सिलसिलेवार जानिए पूरा मामला
मवेशियों से भरा ट्रक 6 जून की रात इटारसी से भोपाल जा रहा था। मंडीदीप में स्थानीय लोगों को सूचना मिली तो ट्रक रोका। तभी समुदाय विशेष के लोग भी पहुंचे। बातचीत के बाद बहस और फिर हंगामा होने लगा। तनाव बढ़ा तो पुलिस हरकत में आई। मंडीदीप और सतलापुर थाने से बल बुलाकर स्थिति को नियंत्रित किया। एसडीओपी शीला सुराणा ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को समझाइश देकर थाने बुलाया, लेकिन वह थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन करने लगे। सैकड़ों युवकों ने थाने का घेराव किया था। इस दौरान अजय मालवीय नाम के युवक पर हमला किया। वह गंभीर रूप से घायल हो गया था।

पुलिस ने इन्हें किया गिरफ्तार
मंडीदीप पुलिस ने घायल अजय मालवीय की शिकायत पर सोहेल खान, असलम पठान सहित 7 के खिलाफ बलवा, हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया था। जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों में लकी, अली, फरहान, असलम पठान, सोहेल खान, अंकित कुशवाहा और एक बाल अपचारी शामिल हैं।

पशु तस्करी को लेकर आक्रोश, निकाली थी रैली
मंडीदीप में पशु तस्करी और उपद्रव को लेकर जन आक्रोश देखने को मिला। मंगलवार को सकल हिंदू समाज ने आक्रोश रैली निकाली। इसमें सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया। रैली में आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग की गई थी। समाज के नेताओं ने चेतावनी दी थी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन और तेज़ किया जाएगा।

थाना प्रभारी बोले-कानून से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं
मंडीदीप की यह घटना राज्य में कानून-व्यवस्था की गंभीरता को दर्शाती है। मंडीदीप थाना प्रभारी रंजीत सराठे ने कहा, घटना में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story