शिवनारायण तिवारी हत्याकांड: मैहर में महापंचायत के बाद बवाल, आरोप के घर में लगाई आग, बिगौड़ी गांव में तनाव

मैहर में महापंचायत के बाद बवाल, आरोप के घर में लगाई आग, बिगौड़ी गांव में तनाव
X
मध्यप्रदेश के मैहर जिले के ग्राम बिगौड़ी में हत्या आरोपी के घर पर आगजनी की घटना से गांव में तनाव। महापंचायत के दौरान भड़की घटना पर पुलिस ने नियंत्रण पाया, जांच जारी।

Shivnarayan Tiwari murder Case: मध्यप्रदेश के मैहर जिले में आगजनी की हैरान कर देनी वाली घटना सामने आई है। ताला थाना क्षेत्र के बिगौड़ी गांव में रविवार (17 अगस्त) को हत्यारोपी के घर में किसी ने आग लगा दी। घटना के बाद गांव में तनावपूर्ण माहौल है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की है। कानून व्यवस्था के लिए कई थानों की पुलिस बुलानी पड़ी।

यह घटनाक्रम शिवनारायण तिवारी हत्याकांड से जुड़ा हुआ है। करीब एक माह पहले शिवनारायण की गला रेतकर हत्या की गई थी, लेकिन आरोपी अब तक गिरफ्तार नहीं हुए, जिसे लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है। रविवार को उन्होंने इस घटनाक्रम को लेकर महापंचायत बुलाई और आरोपियों की गिरफ्तारी कर घर में बुल्डोजर चलाने की मांग करते हुए सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया।

महापंचायत समाप्त होते ही गांव के बाहर स्थित घर में आग लगा दी। यह मकान हत्यारोपी साहिल उर्फ महरूफ खान का बताया जाता है। गनीमत रही कि आगजनी की घटना के दौरान में उसमें कोई था नहीं, अन्यथा बड़ा बवाल हो सकता था। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस मकान से नशे का कारोबार संचालित किया जाता था।

आग बुझाने में जुटे ग्रामीण

आगजनी की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर भीड़ एकत्रित हो गई। महापंचायत में शामिल लोग भी पहुंचे और आग बुझाने में मदद की। हालांकि, कुछ बचा नहीं पाए। पूरा मकान जलकर खाक हो गया। इस घटना के बाद गांव में साम्प्रदायिक तनाव की स्थिति बन गई। हालांकि, पुलिस की सतर्ककता के चलते अब हालात सामान्य हैं।

पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी

घटना की सूचना मिलते ही आसपास के कई थानों से पुलिस फोर्स बिगौड़ी गांव पहुंचा। प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की है। पुलिस ने घटना में शामिल लोगों की तलाश शुरू कर दी है। हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी प्रयास तेज कर दिए हैं। कहा, कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story