मां शारदा धाम: मैहर में हिंदू नाम से प्रसाद दुकान चला रहे मुस्लिम युवक गिरफ्तार, दुकान भी सील

मैहर में हिंदू नाम से प्रसाद दुकान चला रहे मुस्लिम युवक गिरफ्तार, दुकान भी सील
X
मैहर शारदा मंदिर में 'गोपाल प्रसाद भंडार' नाम से दुकान चलाने वाले दो मुस्लिम युवक UPI पेमेंट के जरिए पकड़े गए। पहचान छुपाकर प्रसाद बेचने और श्रद्धालुओं से बदसलूकी के आरोप में गिरफ्तारी, दुकान सील।

Maihar Police Action: मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी मैहर में प्रशासन ने गुरुवार (24 सितंबर) को बड़ी कार्रवाई की है। मां शारदा मंदिर परिसर में हिंदू नाम से प्रसाद दुकान चलाने वाले मुस्लिम युवक को पकड़ा है। प्रशासन ने उसकी दुकान भी सील कर दी।

घटना गुरुवार को उस समय सामने आई, जब सतना निवासी देवांश द्विवेदी अपने दोस्तों के साथ दर्शन के लिए मंदिर पहुंचा। देवांश ने रेलवे स्टेशन से मंदिर तक ऑटो बुक किया, जिसे यूसुफ खान चला रहा था। उसने पहले ₹10 किराया बताया, लेकिन मंदिर परिसर पहुंचने पर ₹20 प्रति सवारी की डिमांड करने लगा। इतना नहीं वह गोपाल नाम की दुकान से ही प्रसाद खरीदने का दबाव बनाने लगा।

UPI पेमेंट से खुली पहचान की पोल

श्रद्धालु ने गोपाल प्रसाद भंडार से ₹400 रुपए का प्रसाद खरीदा, लेकिन जब UPI से पेमेंट किया तो रिसीवर का नाम यूसुफ देखकर वह हैरान रह गया। संशय होने पर वह लोग पुलिस चौकी पहुंचे और घटना की शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस जांच में हुआ बड़ा खुलासा

एसपी अवधेश प्रताप सिंह के निर्देश पर मामले की जांच की गई। जिसमें पता चला कि दुकान ज्योति गौतम नामक महिला से किराए पर ली गई है, लेकिन इसे यूसुफ खान और सोनू खान नामक दो मुस्लिम युवक चला रहे हैं।

यह लोग हिंदू नाम से दुकान का बोर्ड लगाकर अपनी पहचान छिपाई और श्रद्धालुओं को धोखे में रखकर प्रसाद बेच रहे थे। कुछ श्रद्धालुओं से गाली-गलौज और जबरदस्ती की शिकायत भी मिली है।

दुकान सील, आरोपी को भेजा जेल

प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने तत्काल दबिश देकर दुकान को सील कर दिया। साथ ही यूसुफ और सोनू खान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस दौरान एसडीएम दिव्या पटेल, सीएसपी महेंद्र सिंह चौहान, थाना प्रभारी अनिमेष द्विवेदी सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा। आरोपियों पर धोखाधड़ी, धमकी और धार्मिक भावनाएं आहत करने जैसी धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

धार्मिक स्थलों पर निगरानी बढ़ी

घटना के बाद प्रशासन ने मैहर में मंदिर के आसपास मौजूद प्रसाद विक्रेताओं की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने कहा है कि धार्मिक आस्था से जुड़े स्थलों पर छल-कपट या पहचान छिपाकर व्यापार करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story