मैहर में NH-30 पर भीषण सड़क हादसा: कंटेनर ट्रक से टकराई तेज रफ्तार ट्रैवलर, 4 की मौत; 12 घायल

maihar NH-30 accident: मैहर में NH-30 पर भीषण सड़क हादसा
X

मैहर में NH-30 पर भीषण सड़क हादसा...

मैहर जिले में नेशनल हाईवे-30 पर कंटेनर ट्रक से टकराई तेज रफ्तार ट्रैवलर। हादसे में 4 लोगों की मौत और 12 घायल हो गए। कई की हालत गंभीर। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

मध्य प्रदेश के मैहर जिला में नेशनल हाईवे-30 पर सोमवार शाम एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। इस भीषण दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा नादन थाना क्षेत्र के तिलौरा गांव के पास हुआ, जिसने पूरे इलाके को सदमे में डाल दिया।

पुलिस के अनुसार, कटनी जिला के पड़रिया गांव निवासी पटेल परिवार के सदस्य एक यात्री वाहन (ट्रैवलर) से प्रयागराज माघ मेले के लिए रहे थे। ट्रैवलर की स्पीड तेज थी और आगे चल रहे कंटेनर ट्रक के पिछले हिस्से में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर आमने-सामने नहीं थी, लेकिन रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि ट्रैवलर का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और यात्रियों को गंभीर चोटें आईं।

हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान एनकेजे पड़रिया निवासी छोंगा पटेल (60), कटनी निवासी जितेंद्र प्यासी (24), संतलाल पटेल और एक अज्ञात व्यक्ति के रूप में हुई है। अधिकारियों ने बताया कि एक महिला की रेफर किए जाने के दौरान रास्ते में मौत हो गई, जबकि चौथे मृतक की कटनी अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हुई।

घायलों में जगदीश पटेल, राम सहाय पटेल, राम प्रताप पटेल, मांगी बाई पटेल, श्याम सुंदर पटेल, ओम पटेल, कृष्ण पटेल, सत्यभान पटेल, संतलाल, सत्यम पटेल और मैम पटेल शामिल हैं। इनमें से कई की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस के मुताबिक, पांच घायलों की स्थिति बेहद गंभीर है, जिससे मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। सभी घायलों को तत्काल एम्बुलेंस की मदद से मैहर सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर मरीजों को कटनी और सतना जिला अस्पताल रेफर किया गया। बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुए सभी लोग एक ही परिवार और आसपास के गांवों से थे, जिससे पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है।

पुलिस ने इस मामले में भारतीय दंड संहिता और मोटर वाहन अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार को हादसे की मुख्य वजह माना जा रहा है, हालांकि खराब दृश्यता या वाहन की तकनीकी खराबी की भी जांच की जा रही है। ट्रक चालक की भूमिका की भी गहन पड़ताल की जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story