Ujjain News: महाकाल मंदिर के गर्भगृह में महंत और पुजारी में भिड़ंत! फेटा पहनने पर मचा बवाल, जांच के आदेश

Ujjain Mahakal Temple Mahant Pujari Clash news
X

महाकाल मंदिर के गर्भगृह में महंत और पुजारी में भिड़ंत

उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में बुधवार सुबह फेटा पहनने को लेकर महंत और पुजारी के बीच विवाद हो गया। बात हाथापाई तक पहुंची। मंदिर प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है।

Ujjain News: विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में बुधवार सुबह बड़ा विवाद देखने को मिला। यहां महंत और पुजारी के बीच फेटा पहनने को लेकर कहा-सुनी इतनी बढ़ गई कि नौबत धक्का-मुक्की और हाथापाई तक पहुंच गई। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी अब सामने आ चुका है।

विवाद कैसे शुरू हुआ?

जानकारी के मुताबिक, ऋणमुक्तेश्वर के महंत महावीरनाथ, गोरखपुर से आए संत शंकर नाथ के साथ सुबह 8 बजे महाकाल मंदिर के गर्भगृह में दर्शन करने पहुंचे थे। इस दौरान महंत ने सिर पर फेटा (पारंपरिक पगड़ी) पहन रखी थी। गर्भगृह में मौजूद पुजारी महेश शर्मा ने मंदिर की परंपरा का हवाला देते हुए उनसे सिर से फेटा हटाने का अनुरोध किया।

महंत ने ऐसा करने से मना कर दिया, जिसके बाद दोनों में बहस छिड़ गई। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और गर्भगृह से कोटी तीर्थ कुंड तक धक्का-मुक्की और गाली-गलौज का माहौल बन गया। दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालु भी इस हंगामे से दहशत में आ गए।

दोनों पक्षों के आरोप

महंत महावीरनाथ का कहना है कि साधु अपनी जटाओं को संभालने के लिए सिर पर फेटा बांधते हैं। लेकिन पुजारी महेश शर्मा ने उनके साथी का फेटा उतरवाने और धक्का देने की कोशिश की। वहीं, पुजारी महेश शर्मा का आरोप है कि महंत ने मंदिर की परंपरा का उल्लंघन किया। उन्होंने कहा, ''बाबा महाकाल के सामने कोई ताज या सिर ढकने वाली चीज़ नहीं पहन सकता। जब मैंने परंपरा की बात कही, तो महंत ने गाली-गलौज और धमकी दी।''

संत समाज ने मांगा सीसीटीवी फुटेज

घटना के बाद मंदिर परिसर में माहौल गर्म हो गया। महंत रामेश्वर दास जी आश्रम में कई संत इकट्ठा हुए और पुजारी महेश शर्मा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। भर्तृहरि गुफा के पीर महंत रामनाथ महाराज ने मंदिर प्रशासन से सीसीटीवी फुटेज जारी करने की मांग की, ताकि यह साफ हो सके कि विवाद किसने शुरू किया। दूसरी ओर, सभी पुजारी समुदाय ने महेश शर्मा का समर्थन किया है।

प्रशासन ने जांच के आदेश दिए

मंदिर प्रशासक प्रथम कौशिक ने कहा, ''हम पूरे मामले की जांच करा रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज और दोनों पक्षों के बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।''

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story