MP Weather: रीवा-सतना सहित 35 से ज्यादा जिलों में बारिश का अलर्ट, MP में कब होगी मॉनसून की एंट्री?

राजस्थान मौसम का हाल
MP Weather: मध्य प्रदेश में आज का मौसम (सोमवार, 26 मई) को कैसा रहेगा। नौतपा में आंधी-बारिश हो रही है। तापमान में भारी गिरावट आई है। भोपाल, बैतूल, छिंदवाड़ा सहित 12 शहरों में दिन का पारा 35 डिग्री से कम है। मौसम विभाग ने रीवा, सतना, इंदौर सहित 35 से ज्यादा जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है। अगले चार दिन तक सूबे में ऐसा ही मौसम रहेगा।
आज इन जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने सोमवार (26 मई) को रीवा, सतना, मैहर, पन्ना, ग्वालियर, दतिया, इंदौर, जबलपुर, सीधी, मऊगंज, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, आगर-मालवा, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, भिंड, मुरैना, श्योपुर, झाबुआ, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, उमरिया, डिंडौरी, अनूपपुर, शहडोल और सिंगरौली में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है।
पचमढ़ी में कम तो खजुराहो का पारा सबसे ज्यादा
भोपाल सहित कई जिलों में दिन-रात का पारा लुढ़का है। भोपाल 1.4, गुना 2.3, ग्वालियर 2.1, पचमढ़ी 3, शिवपुरी 1.8 और उज्जैन में 3.5 डिग्री पारा गिरा है। पचमढ़ी में दिन का पारा सबसे कम 29.2 डिग्री सेल्सियस रहा। भोपाल 34.8, इंदौर 33.8, ग्वालियर 38.5, उज्जैन 35.5, मलाजखंड 30.6, छिंदवाड़ा 31, जबलपुर 34.5, बैतूल 31.5, सिवनी 32 तापमान रिकॉर्ड हुआ। खजुराहो में तापमान सबसे ज्यादा 40 डिग्री रहा।
अभी ऐसा ही रहेगा मौसम
रविवार को मंडला में आधा इंच पानी गिरा। छिंदवाड़ा और बैतूल में भी बारिश हुई। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, ग्वालियर समेत कई जिलों में बादल छाए रहे। मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, साइक्लोनिक सकुर्लेशन और टर्फ की एक्टिविटी है। अगले चार दिन आंधी-बारिश का दौर जारी रहेगा।
एमपी में कब आता है मानसून
मॉनसून की भारत में एंट्री हो चुकी है। दो दिन में केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु को कवर करने हुए मॉनसून गोवा और महाराष्ट्र पहुंचा। मध्य प्रदेश में 10 से 15 जून तक मॉनसून के पहुंचने की उम्मीद है। राजस्थान में 25 से 30 जून और कुछ इलाकों में पांच जुलाई को मॉनसून का आगमन हो सकता है। यूपी में मॉनसून 15 से 20 जून तक पहुंचता है। बिहार में 10 जून तक मॉनसून आता है।