मध्यप्रदेश ट्रैवल मार्ट-2025: टूरिज्म को मिलेगा बूस्ट, 27 देशों के विशेषज्ञ बढ़ाएंगे पर्यटन की नई पहचान

mp travel mart 2025
X
भोपाल में 11 से 13 अक्टूबर तक मध्यप्रदेश ट्रैवल मार्ट-2025 का आयोजन। 27 देशों के 80 से अधिक ट्रैवल एक्सपर्ट्स और ऑपरेटर्स लेंगे हिस्सा।

भोपाल। मध्यप्रदेश की खूबसूरत प्राकृतिक वादियां हमेशा से पर्यटकों को अपनी ओर लुभाती रही हैं। जल्द ही यह खूबसूरती विश्व के कोने-कोने तक अपनी नई पहचान बनाएगी। मध्यप्रदेश सरकार ने इस क्षेत्र में पहल करते हुए कई अंतरराष्ट्रीय एक्सपर्ट और टूर-ट्रैवल एजेंसियां को मध्यप्रदेश में आमंत्रित किया है। वे यहां आकर न केवल इसके सौंदर्य से रूबरू होंगी, बल्कि उनका प्रमोशन भी करेंगी।

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कंवेंशन सेंटर में 11-13 अक्टूबर तक मध्यप्रदेश ट्रैवल मार्ट-2025 का आयोजन होने जा रहा है। इस आयोजन में 27 देशों के 80 से ज्यादा टूर ऑपरेटर-एक्सपर्ट के साथ-साथ सैकड़ों घरेलू टूर ऑपरेटर शामिल होंगे। इनके अलावा फिल्म जगत की कई हस्तियां शिरकत करेंगी।

27 देशों के ट्रैवल एक्सपर्ट-टूर ऑपरेटर्स लेंगे हिस्सा

मध्यप्रदेश ट्रैवल मार्ट भारत का सबसे बड़ा राज्य स्तरीय ट्रैवल मार्ट है। इसमें इंडोनेशिया, फ्रांस, पोलैंड, नीदरलैंड सहित 27 देशों के एक्सपर्ट व टूर एजेंसियां शामिल होंगी । इस कार्यक्रम से मध्यप्रदेश में पर्यटकों की संख्या तो बढ़ेगी ही, साथ ही टूरिज्म सेक्टर में आर्थिक तेजी आएगी। इससे हजारों स्थानीय लोगों रोजगार भी मिलेगा। कार्यक्रम के दौरान 3000 से ज्यादा बी-टू-बी मीटिंग्स होंगी। टूरिज्म और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े एक्सपर्ट के साथ इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस और राउंड टेबल सेशन होंगे। इस आयोजन के लिए मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग ने अन्य राज्यों के पर्यटन अधिकारियों को भी आमंत्रित किया है।

पर्यटन के लिए उत्साहित हैं विदेशी

एलायंस ऑफ इंडोनेशिया टूर एंड ट्रेवल एजेंसी, इंडोनेशिया के चेयरमैन जोहारी सोमाद ने कहा कि मैं मध्यप्रदेश ट्रैवल मार्ट-2025 को लेकर काफी उत्साहित हूं। उन्होंने कहा मैं मध्यप्रदेश के टूरिज्म विभाग को इसके लिए धन्यवाद देता हूं।

उन्होंने यह भी कहा कि मैं अपने एजेंसी के माध्यम से मध्यप्रदेश के पर्यटन को और मजबूत करने का प्रयास करुंगा। फीफाल्ट इंडियन गैंभ, जर्मनी के मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश पिल्लई ने कहा कि इस आयोजन के माध्यम से मध्यप्रदेश की खूबसूरती और प्राकृतिक सौंदर्य का प्रचार होगा।उन्होंने कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिलने पर खुशी जाहिर की है।

एमपी के पर्यटन स्थलों का होगा प्रचार

ट्रोकेडेरो स्विंग कम्युनिकेशन, फ्रांस के गी याजे ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से दुनिया मध्यप्रदेश की खूबसूरती के परिचित होगी। पोलैंड के ट्रैवल एक्सपर्ट कमिल कुरक ने कहा कि मैं मध्यप्रदेश ट्रैवल मार्ट-2025 में शामिल होकर पर्यटन को बढ़ाने के लिए प्रयास करुंगा और निश्चित रूप से पोलैंड में मध्यप्रदेश के डेस्टिनेशन को प्रमोट करूंगा।

साझेदारियों से खुलेगें नए आयाम

इयाटा ट्रैवल्स, इंडोनेशिया के ऑनर सलामुद्दीन ने कहा कि मैं भोपाल आने के लिए बेहद उत्साहित हूं। मध्यप्रदेश में पर्यटन की बहुत संभावनाएं हैं। इसकी खूबसूरती को दुनिया के सामने आना चाहिए। ऑस्कर ट्रैवल,आयरलैंड के निदेशक विनोद पिल्लई ने कहा कि खजुराहो के मंदिरों की भव्यता-सुंदरता देखने लायक है।

मध्यप्रदेश में ऐतिहासिक किलों , मंदिरों की भरमार है। यहां की समृद्ध धार्मिक परंपराएं हर किसी को अपनी ओर खीचतीं हैं। इसकी खूबसूरती को देखने के लिए सभी को यहां आना चाहिए। मैं इस अद्भुत अवसर के लिए मध्यप्रदेश पर्यटन और फिक्की को धन्यवाद देता हूं। उन्होंने नई साझेदारियों पर जोर देते हुए कहा कि इससे नए अवसरों का सृजन होगा

ग्लोबल आइकन के रुप में विकसित होगा एमपी

मध्यप्रदेश ट्रैवल मार्ट का उद्देश्य राज्य को पर्यटन, फिल्म, वेडिंग, पर्यटन केंद्र के रुप में विकसित करना है। इस आयोजन से राज्य का पर्यटन 27 अंतरराष्ट्रीय बाजारों के साथ पूरी दुनिया में पहुंचेगा। यह आयोजन पर्यटन क्षेत्र में नई संभावनाओं, निवेश और सहयोग के द्वार खोलेगा। यह कार्यक्रम मध्यप्रदेश की पहचान को “ग्लोबल आइकन इन टूरिज्म” के रूप में स्थापित करेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story