MP weather: निवाड़ी, टीकमगढ़ सहित 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट; अगले 5 दिन झमाझम बरसेगा पानी

निवाड़ी, टीकमगढ़ सहित 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट; अगले 5 दिन झमाझम बरसेगा पानी
X
मध्यप्रदेश में आज का मौसम (शनिवार, 28 जून) को कैसा रहेगा। सूबे में मानसून जमकर बरस रहा है। अब तक 47% ज्यादा पानी बरस चुका है। मौसम विभाग ने शनिवार को निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर सहित 30 से ज्यादा जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

MP weather update: मध्यप्रदेश में आज का मौसम (शनिवार, 28 जून) को कैसा रहेगा। सूबे में मानसून जमकर बरस रहा है। अब तक 47% ज्यादा पानी बरस चुका है। 1 से 27 जून तक MP में 107 मिमी बारिश होनी थी। लेकिन 158.1 मिमी बारिश हुई। कई जिलों में 300 फीसदी से ज्यादा पानी गिर चुका है। मौसम विभाग ने शनिवार को निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर सहित 30 से ज्यादा जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। अगले 5 दिन तक प्रदेश में ऐसा ही मौसम रहेगा।

आज इन जिलों में बरसेगा पानी
मौसम विभाग ने शनिवार (28 जून) को ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, पन्ना, सतना मैहर, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, रायसेन, अशोकनगर, शिवपुरी, ओरछा, सागर, बालाघाट, मंडला, सिवनी, छिंदवाड़ा, मैहर, भिंड, नरसिंहपुर और डिंडोरी में भी बारिश होने की संभावना है।

कल इन जिलों में बरसेगा पानी
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, उत्तर-पूर्वी हिस्से में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन (चक्रवात) है तो दक्षिणी हिस्से से ट्रफ भी गुजर रही है। इस वजह से बारिश हो रही है। अगले 5 दिन तक प्रदेश में तेज बारिश की संभावना है। रविवार (29 जून) को रीवा, सीधी, सिंगरौली, गुना, अशोकनगर में भारी बारिश की संभावना है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन, जबलपुर में भी बारिश होने का अलर्ट है।

15 जिलों में गिरा पारा
आंधी-बारिश से दिन और रात के टेम्प्रेचर में खासी गिरावट आई है। सतना, रीवा, सीधी सहित 15 जिलों में दिन-रात का पारा 5.2 डिग्री तक गिरा है। सीधी में दिन का पारा सबसे ज्यादा 5.2 डिग्री लुढ़का है। दतिया 1.2, गुना 2, नर्मदापुरम 1.4, रमलाम 1.8, श्योपुर 1.6, छिंदवाड़ा 1.8, मंडला 1.8, नवगांव 1.6, रीवा 1.1, उमरिया 2.2, मलाजखंड 2, सतना 2.5 और सागर में 1.4 डिग्री पारा नीचे आया है।

जानिए कहां, कितना पारा
भोपाल में दिन का टेम्परेचर 30 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। बैतूल 27.7, गुना 31.2, ग्वालियर 35.2, नर्मदापुरम 29.8, इंदौर 30.5, खंडवा 29.5, खरगोन 28.2, पचमढ़ी 24.2, रायसेन 29.4, रतलाम 30.4, उज्जैन 30.5, शिवपुरी 30.5, छिंदवाड़ा 28.2, दमोह 33.6, जबलपुर 31.3, रीवा 32.2, सतना 33.2 और सिवनी में 28.4 डिग्री पारा दर्ज हुआ।

जानिए एमपी में कैसे और कहां से आया मानसून
भारत में मानसून (Monsoon) की एंट्री 24 मई को हुई। मानसून ने सबसे पहले केरल में दस्तक दी। फिर कर्नाटक पहुंचा। तमिलनाडु, गोवा, महाराष्ट्र, मिजोरम, मणिपुर, नगालैंड, आंध्र प्रदेश होते हुए 16 जून को मानसून एमपी आया। 20 जून तक मानसून ने सभी जिलों को करव कर लिया। अब पूरे सूबे में झमाझम बारिश हो रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story