MP Weather: सागर, रीवा, सीधी सहित 35 से ज्यादा जिलों में बारिश के आसार; आपके शहर में कैसा है मौसम? जानिए

MP Weather Report: मध्यप्रदेश में 'आज का मौसम' मंगलवार (20 मई) को कैसा रहेगा। सागर, रीवा, सीधी, छिंदवाड़ा सहित 35 से ज्यादा जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग ने अगले चार ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान जताया है। सोमवार को इंदौर, भोपाल, गुना सागर, छिंदवाड़ा सहित 20 से ज्यादा जिलों में बारिश हुई। बुधवार (21 मई) को भोपाल, इंदौर सहित 40 शहरों में बरसात होने के आसार हैं। मई के आखिरी दिनों में गर्मी का असर बढ़ सकता है।
आज इन जिलों में आंधी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने मंगलवार (20 मई) को सागर, रीवा, सीधी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, सिवनी, टीकमगढ़, छतरपुर, सिंगरौली, पन्ना, दमोह, मंडला, पांढुर्णा, नरसिंहपुर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, झाबुआ, रतलाम, मंदसौर, नीमच, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, बैतूल, हरदा, सीहोर, शाजापुर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, धार और अलीराजपुर में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है।
आगे क्या: कल इन जिलों में बारिश के आसार
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, साइक्लोनिक सकुर्लेशन और टर्फ की एक्टिविटी है। इसलिए आंधी-बारिश का दौर जारी है। अगले 4 दिन ऐसा ही मौसम रहेगा। बुधवार को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, आगर-मालवा, सतना, मैहर, छतरपुर, रीवा, सीधी, सिंगरौली, पन्ना, दमोह, मंडला, बालाघाट, सिवनी, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा सहित 40 से ज्यादा जिलों में आंधी-बारिश हो सकती है।
खजुराहो में सबसे ज्यादा गर्मी
खजुराहो में सोमवार को दिन का पारा सबसे ज्यादा 46 डिग्री रहा। नौगांव 44.7, टीकमगढ़ 44.6 और शिवपुरी 44 डिग्री अधिकतम Temperature दर्ज हुआ। भोपाल 40.2, इंदौर 38.6, उज्जैन 40.5, जबलपुर 40.7, सतना 43.2, ग्वालियर 43.1, दमोह 43, सीधी 42.8, गुना 42.7, सागर 41.7, रीवा 41.4, मंडला 41, शाजापुर 40.8, उमरिया 40.5, रतलाम 40.4 और नर्मदापुरम में 40.2 डिग्री तापमान रहा।