MP Weather: सतना से भोपाल तक बरसेगा पानी, कई जिलों में 60 KM रफ्तार से चलेगी हवा, जानिए किस शहर में कैसा रहेगा मौसम

MP Weather: मध्य प्रदेश में आज का मौसम (शुक्रवार, 30 मई) को कैसा रहेगा। सूबे में आंधी-बारिश का दौर जारी है। शुक्रवार को सतना, रीवा, भोपाल सहित 30 से ज्यादा जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट है। कहीं-कहीं हवा की रफ्तार 60 किमी रहेगी। मौसम विभाग ने एमपी में अगले कुछ दिन ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान जताया है। शनिवार (31 मई) को ग्वालियर, अलीराजपुर, झाबुआ सहित 25 से ज्यादा जिलों में पानी बरसेगा। हवा भी चलेगी। गुरुवार(29 मई) को 10 से ज्यादा जिलों में बारिश हुई।
आज इन जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने शुक्रवार (30 मई) को भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, विदिशा, मुरैना, भिंड, दतिया, अशोकनगर, शिवपुरी, निवाड़ी, टीकमगढ़, राजगढ़, शाजापुर, देवास, हरदा, बैतूल, नर्मदापुरम, रायसेन, छतरपुर, सागर, दमोह, पन्ना, अनूपपुर, डिंडौरी, उमरिया, कटनी, मैहर, सिवनी, मंडला और बालाघाट में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है। कुछ जिलों में आंधी की रफ्तार 60 किमी प्रतिघंटा या इससे अधिक भी रह सकती है।
जानिए किस जिले में कितना रहा पारा
मध्यप्रदेश में पिछले पांच दिन से कई जिलों में तेज आंधी चल रही है। बारिश हो रही है। आंधी-बारिश के कारण तापमान में गिरावट आई है। पहले दिन का पारा 45 डिग्री के ऊपर चल रहा था। अब ज्यादातर जिलों में पारा 40 से कम है। ग्वालियर और गुना में सबसे ज्यादा 41.6 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया गया। टीकमगढ़ 41.5, शिवपुरी 41, रतलाम 40, भोपाल 39.5, इंदौर 36.3, उज्जैन 37.5 और जबलपुर में 38.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
आगे क्या: इन जिलों में ऐसा रहेगा मौसम
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन (चक्रवात) एक्टिव है। मध्यप्रदेश के ऊपर से एक टर्फ भी गुजर रही है। इस वजह से प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। अगले कई दिन आंधी-बारिश का दौर जारी है। शनिवार (31 मई) को भोपाल, ग्वालियर, अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम, धार, उज्जैन, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, अशोकनगर, राजगढ़, विदिशा, सीहोर, रायसेन, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, अनूपपुर, सीधी और सिंगरौली में आंधी- बारिश का अलर्ट है।