MP Weather: मॉनसून ने फिर पकड़ी रफ्तार...MP में एंट्री कब? जानिए Latest Update

Rajasthan Today Weather
X

Rajasthan Weather

Monsoon 2025: मध्यप्रदेश में 16 जून तक मॉनसून की एंट्री हो सकती है। मॉनसून आते ही झमाझम बारिश होगी। गर्मी से राहत मिलेगी। जानिए शनिवार, (14 जून) को कहां पड़ेगी गर्मी और कहां होगी बारिश।

Monsoon 2025: मध्यप्रदेश के लोगों को राहत मिलने वाली है। आसमान से बरस रही आग से छुटकारा मिलेगा। जी हां...मॉनसून ने फिर रफ्तार पकड़ ली है। 16 जून तक मॉनसून के 'देश के दिल' मध्यप्रदेश में एंट्री होने की पूरी संभावना है। मॉनसून आते ही झमाझम बारिश शुरू होगी। गर्मी से राहत मिलेगी। शनिवार, (14 जून) को मौसम के दो रूप रहेंगे। कहीं तेज गर्मी पड़ेगी तो कहीं आंधी-बारिश होगी। मौसम विभाग ने छतरपुर, ग्वालियर सहित 8 जिलों में लू का अलर्ट जारी किया है। भोपाल, इंदौर सहित 30 से ज्यादा शहरों में आंधी-बारिश का अलर्ट है।

आज ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने शनिवार (14 जून) को छतरपुर निवाड़ी, टीकमगढ़, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, दतिया में लू का अलर्ट जारी किया है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, हरदा, सीहोर, विदिशा, रतलाम, देवास, खंडवा, झाबुआ, अलीराजपुर, पन्ना, सतना, मऊगंज, मैहर, कटनी, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, उमरिया, शहडोल, डिंडौरी, बुरहानपुर, सागर, मंडला, बालाघाट, खरगोन, राजगढ़, बड़वानी, शाजापुर, जबलपुर, आगर-मालवा, धार, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, नरसिंहपुर, दमोह और अनूपपुर में आंधी चल सकती है। गरज- चमक और हल्की बारिश होने की संभावना है।

जानिए किस जिले में कितनी गर्मी
भोपाल, इंदौर सहित अधिकांश शहरों में शुक्रवार को भीषण गर्मी रही। खजुराहो में दिन का पारा सबसे ज्यादा 45 डिग्री सेल्सियस रहा। ग्वालियर 44.5, नर्मदापुरम 44.4, नौगांव 44, भोपाल 40, इंदौर 38.2, उज्जैन 41.8 और जबलपुर में 40.8 डिग्री सेल्सियस रहा। टीकमगढ़, नरसिंहपुर, गुना, सतना, रीवा, सीधी, शिवपुरी, उमरिया, सागर, रतलाम, शाजापुर, खरगोन और खंडवा में तापमान 40 डिग्री या इससे अधिक दर्ज किया गया। गुना में तेज आंधी चली। शिवपुरी में धूलभरी आंधी चलने के साथ बारिश हुई। खंडवा, मुरैना और रतलाम में बारिश हुई।

24 मई को देश में हुई थी मॉनसून की एंट्री
भारत में इस बार मॉनसून ने 8 दिन पहले यानी 24 मई को दस्तक दे दी थी। केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक होते हुए मॉनसून महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में यह तय समय से पहले पहुंच गया।अनुमान था कि मध्यप्रदेश में जून के पहले सप्ताह में आ जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पिछले 15 दिन से मानसून महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ में एक ही जगह पर ठहरा रहा। इस वजह से एमपी में इसकी एंट्री नहीं हो पाई।

कल कैसा रहेगा मौसम?
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, मध्यप्रदेश में मई की शुरुआत से आखिरी तक साइक्लोनिक सकुर्लेशन, वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) और ट्रफ की एक्टिविटी रही। सिस्टम के एक्टिव रहने से मई में भीषण गर्मी की बजाय आंधी-बारिश होती रही। पिछले 4 दिन में एमपी में भीषण गर्मी पड़ रही है, लेकिन अब लोगों को राहत मिलेगी। 16 जून तक मॉनसून की एंट्री होने से बारिश का दौर शुरू होगा। रविवार (16 जून) को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, रीवा, सीधी, सिंगरौली, पन्ना, दमोह, मंडला, बालाघाट, सिवनी, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सागर सहित 30 से ज्यादा जिलों में बारिश का अनुमान है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story