MP Weather: इंदौर, भोपाल से लेकर जबलपुर तक चलेगी आंधी, बरसेंगे मेघ, 25 मई से नौतपा

इंदौर, भोपाल से लेकर जबलपुर तक चलेगी आंधी, बरसेंगे मेघ, 25 मई से नौतपा
X
MP Weather Report: मध्यप्रदेश में आज का मौसम (बुधवार, 21 मई) को कैसा रहेगा। भोपाल, इंदौर सहित 30 से ज्यादा जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट है। 9 जिलों में तेज हवा चलेगी। ग्वालियर, मुरैना सहित 8 शहरों में गर्मी रहेगी। लू चलने के आसार हैं।

MP Weather Report: मध्यप्रदेश में आज का मौसम (बुधवार, 21 मई) को कैसा रहेगा। भोपाल, इंदौर सहित 30 से ज्यादा जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट है। 9 जिलों में तेज हवा चलेगी। ग्वालियर, मुरैना सहित 8 शहरों में गर्मी रहेगी। लू चलने के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, 24 मई तक प्रदेश में तेज आंधी चलेगी। बारिश भी होगी। 25 मई से नौतपा शुरू होगा। 2 जून तक नौतपा का असर रहेगा। मई के आखिरी दिनों में सूरज के तेवर तीखे रहेंगे। लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ेगा।

आज इन जिलों में ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने बुधवार (21 मई) को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, रीवा, आगर-मालवा, नीमच, मंदसौर, रतलाम, धार, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, कटनी, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला, सिवनी, बालाघाट, नरसिंहपुर, राजगढ़, शाजापुर, सीहोर, देवास, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, रायसेन, विदिशा, अशोकनगर, शिवपुरी और गुना में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है। नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, राजपुर और झाबुआ में तेज हवा चलेगी। ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, निमाड़ी, टीकमगढ़ और छतरपुर में गर्मी रहेगी। लू चलने का अलर्ट है।

जानिए किस जिले में कितना रहा पारा
खजुराहो में मंगलवार को सबसे ज्यादा गर्मी रही। तापमान 45.5 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। नौगांव 45, ग्वालियर 44.5, भोपाल 39, इंदौर 34.6, उज्जैन 36.5, जबलपुर 40.8, रतलाम में 34.6 डिग्री पारा रहा। टीकमगढ़ 44.8, सतना 43.5, शिवपुरी-रीवा 43, गुना 42.8, सीधी 42.4, दमोह 41.5, मंडला 41.4, उमरिया-सागर 40.6 और रायसेन में 40.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ।

आगे क्या: कल इन जिलों में बारिश के आसार
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, साइक्लोनिक सकुर्लेशन और टर्फ की एक्टिविटी है। इसलिए आंधी-बारिश का दौर जारी है। अगले 4 दिन ऐसा ही मौसम रहेगा। 22 मई को जबलपुर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, भोपाल, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, विदिशा, रायसेन, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी सहित 35 से ज्यादा जिलों में आंधी-बारिश की संभावना है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story