MP Weather Report: छतरपुर, टीकमगढ़ सहित इन जिलों में 200% तक ज्यादा बारिश; आज कैसा रहेगा मौसम? जानिए...

Madhya Pradesh today weather update
X

Madhya Pradesh today weather update

MP Weather Report: मध्यप्रदेश में 70 फीसदी ज्यादा पानी बरसा। छतरपुर, निवाड़ी, टीकमगढ़ सहित 10 से ज्यादा जिलों में 100 से 250 फीसदी तक अधिक वर्षा हुई। मौसम विभाग ने 16 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

MP Weather Report: मध्यप्रदेश में अच्छी बारिश हुई। सामान्य से 70 फीसदी ज्यादा पानी बरसा। छतरपुर, निवाड़ी, टीकमगढ़ सहित 10 से ज्यादा जिलों में 100 से 250 फीसदी तक अधिक वर्षा हुई। निवाड़ी में 295% ज्यादा पानी गिरा। छतरपुर 234, श्योपुर 225, नरसिंहपुर 128, सीधी 122, टीकमगढ़ 231, अशोकनगर में 157, ग्वालियर 181, भिंड 118, शिवपुरी 188, पन्ना 117, उमरिया 108 और मंडला में 128 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग ने शनिवार को ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर सहित 16 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। शिवपुरी में बारिश के चलते स्कूलों की छुट्‌टी है।

आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने शनिवार (19 जुलाई) को ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, आगर- मालवा, राजगढ़, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, डिंडौरी और अनूपपुर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बाकी जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। बता दें अभी तक 511 मिमी बारिश हो चुकी है। जबिक अभी तक 300.7 मिमी बारिश होनी थी। सामान्य से 70 फीसदी ज्यादा पानी गिर चुका है।

इन जिलों में बाढ़ जैसे हालात
शुक्रवार को कई जिलों में जमकर बारिश हुई। ग्वालियर, छतरपुर, दमोह, कटनी, पन्ना, सागर, सतना, टीकमगढ़, अशोकनगर, दतिया, गुना, मुरैना, राजगढ़, श्योपुर, शिवपुरी और विदिशा में बाढ़ जैसे हालात रहे। बारिश के कारण शिवपुरी में शनिवार को स्कूल बंद रहेंगे। इससे पहले टीकमगढ़, रीवा, सतना, डिंडौरी और मऊगंज में शुक्रवार को स्कूलों में अवकाश घोषित किया था।

अब सिस्टम होगा कमजोर
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, मानसून टर्फ की वजह से मध्यप्रदेश में अच्छी बारिश हो रही है। कई जिलों में अति भारी और भारी बारिश का दौर रहा। शनिवार से सिस्टम के कमजोर होने की संभावना है। रविवार (20 जुलाई) को प्रदेश के सभी जिलों में हल्की बारिश की संभावना है। सोमवार (21 जुलाई) को भी मौसम ऐसा ही रहेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story