MP Weather: मध्यप्रदेश में 4 दिन भारी बारिश; मंडला, जबलपुर सहित 15 जिलों में आज झमाझम

मध्य प्रदेश में भारी बारिश का कहर: 12 जिलों में अलर्ट, बाढ़ का खतरा
MP Weather: मध्यप्रदेश में 'आज का मौसम' (बुधवार, 23 जुलाई) को कैसा रहेगा। बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव है। मौसम विभाग ने मंडला, सागर, जबलपुर सहित 15 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। उज्जैन में सुबह तेज बारिश हुई। अगले चार दिन यानी 26 जुलाई तक सूबे में कहीं भारी तो कहीं अति भारी बारिश होने का अलर्ट है।
आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, मध्यप्रदेश में मानसून ट्रफ और दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव हैं। इसलिए झमाझम बारिश होगी। अगले चार दिन तक प्रदेश में बारिश का दौर चलेगा। बुधवार को जबलपुर, श्योपुर, मुरैना, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सागर, दमोह, सिवनी, मंडला, बालाघाट, डिंडौरी और अनूपपुर में भारी बारिश का अलर्ट है। बाकी जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है।
24 को इन जिलों में बारिश का अलर्ट
भोपाल में दिनभर धूप रही। शाम 4 बजे के बाद मौसम बदला और तेज बारिश शुरू हो गई। इससे पूरा शहर तरबतर हो गया। टीकमगढ़, नर्मदापुरम, सागर, इंदौर, छिंदवाड़ा, दमोह, उज्जैन, हरदा, शाजापुर में भी बारिश का दौर चला। रात में भी कई जिलों में बारिश हुई। मौसम विभाग ने गुरुवार को पन्ना, सतना, रीवा, कटनी, मैहर, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला, सिवनी और बालाघाट में बारिश का अलर्ट जारी किया है। बाकी जिलों में गरज-चमक और हल्की बारिश होने की संभावना है।
MP में 21 इंच गिर चुका पानी
भारत में मानसून (Monsoon) की एंट्री 24 मई को हुई। मानसून ने सबसे पहले केरल पहुंचा। फिर कर्नाटक में दस्तक दी। तमिलनाडु, गोवा, महाराष्ट्र, मिजोरम, मणिपुर, नगालैंड, आंध्र प्रदेश होते हुए 16 जून को मानसून एमपी आया। 20 जून तक मानसून ने सभी जिलों को करव कर लिया। तब से सूबे में झमाझम बारिश हो रही है। अब तक 21 इंच बारिश हो चुकी है। जबकि 13.7 इंच बारिश होनी थी। इस हिसाब से 7.3 इंच बारिश ज्यादा हो चुकी है।
