MP Weather: पारा @46° पार, दिन में तपन, रात में उमस, आज इन 15 जिलों में आसमान से बरसेगी आग

MP Weather: मध्यप्रदेश में भीषण गर्मी पड़ रही है। सूरज के तेवर तीखे हैं। दिन में तपन है। रात में उमस। 35 जिलों में दिन का पारा 40 डिग्री के ऊपर है। नौगांव में सबसे ज्यादा 46.1 डिग्री गर्मी है। खजुराहो, टीकमगढ़ और सागर में तापमान 45 डिग्री से अधिक रहा। मौसम विभाग ने बुधवार (11 जून) को भोपाल, सतना, ग्वालियर सहित 20 से ज्यादा जिलों में भीषण गर्मी का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में लू भी चलेगी। छिंदवाड़ा, शहडोल सहित 10 जिलों में आंधी- बारिश की संभावना है। गुरुवार(12 जून) को भी मौसम ऐसा ही रहेगा।
आज इन जिलों में ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने बुधवार (11 जून) को ग्वालियर, भिंड, मुरैना, दतिया, गुना, शिवपुरी, अशोकनगर, सागर, दमोह, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, नीमच और मंदसौर में लू का अलर्ट जारी किया है।भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर समेत कई शहरों में तेज गर्मी रहेगी। छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, डिंडौरी, अनूपपुर और शहडोल में आंधी- बारिश होने की संभावना है।
नौगांव सबसे गर्म
नौगांव में दिन का पारा सबसे ज्यादा 46.1 डिग्री सेल्सियस रहा। नर्मदापुरम में पारा 45.9 डिग्री रहा। ग्वालियर 44.6, भोपाल 43.4, उज्जैन 43, जबलपुर 42.5, इंदौर 40.4, गुना-खजुराहो 45.4, टीकमगढ़ 45.2, सागर 45 और शिवपुरी में तापमान 44 डिग्री रहा। दमोह, शाजापुर, सतना और रतलाम में 43 डिग्री के पार तापमान पहुंच गया। बाकी शहरों में पारा 40 डिग्री से ज्यादा ही रहा। सिर्फ पचमढ़ी में सबसे कम 37.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
आगे कैसा रहेगा मौसम
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, मॉनसून महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ में ठहरा है। इसलिए अभी तक एमपी में एंट्री नहीं हो पाई। 15 जून तक मॉनसून प्रदेश में प्रवेश कर सकता है। 12 जून को ग्वालियर, भिंड, मुरैना, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में लू चलेगी। बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा सहित 20 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट है।