MP Weather: भोपाल, इंदौर सहित आज इन 20 जिलों में बारिश का अलर्ट; 10 जून के बाद बदलेगा मौसम!

भोपाल, इंदौर सहित आज इन 20 जिलों में बारिश का अलर्ट; 10 जून के बाद बदलेगा मौसम!
X
MP Weather: मध्यप्रदेश में आज का मौसम (शनिवार, 7 जून) को कैसा रहेगा। भोपाल, इंदौर, छिंदवाड़ा सहित 20 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। 10 जून को मौसम में बदलाव होने के संकेत हैं।

MP Weather: मध्यप्रदेश में आज का मौसम (शनिवार, 7 जून) को कैसा रहेगा। भोपाल, इंदौर, छिंदवाड़ा सहित 20 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। 8 और 9 जून तक सूबे में ऐसा ही मौसम रहेगा। 10 जून को मौसम में बदलाव होने के संकेत हैं। ग्वालियर-चंबल के जिलों में गर्मी पड़ेगी। लू भी चल सकती है। मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, मॉनसून अभी महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ में एक ही जगह पर ठहरा है। 10 जून तक मध्यप्रदेश में मॉनसून प्रवेश कर सकता है।

10 से बदलेगा मौसम
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, मॉनसून अभी महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ में एक ही जगह पर ठहरा है। 10 जून तक मध्यप्रदेश में मॉनसून प्रवेश कर सकता है। साइक्लोनिक सर्कुलेशन और वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) के कारण अभी आंधी-बारिश का मौसम है। 9 जून तक प्रदेश में ऐसा ही मौसम रहेगा। 10 जून से मौसम में बदलाव होगा। ग्वालियर-चंबल के जिलों में लू चल सकती है।

आज इन जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने शनिवार (7 जून) को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा और सिवनी में गरज-चमक के साथ बारिश होने अलर्ट जारी किया है।

संडे को इन जिलों में होगी बारिश
रविवार (8 जून) को बुरहानपुर, देवास, इंदौर, खरगोन, धार, मंडला, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, बैतूल, हरदा, खंडवा, बड़वानी, झाबुआ और अलीराजपुर में गरज-चमक और बारिश हो सकती है। सोमवार (9 जून) को खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा में बारिश हो सकती है। 10 जून को ग्वालियर, भिंड, मुरैना, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर में लू का अलर्ट है। कुछ जिलों में बारिश भी हो सकती है।

जानिए किस जिले में कितना पारा
गुना में शुक्रवार को गर्मी का पारा सबसे ज्यादा 40.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भोपाल 38.3, इंदौर 36.3, ग्वालियर 38.5, उज्जैन 38.7 और जबलपुर में तापमान 38.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। खजुराहो 39.4, रतलाम 39.2, शिवपुरी 39, सागर 39, सतना 39, मंडला 39, सीधी 39, टीकमगढ़ 39, रीवा 38.2 और सिवनी में 38.2 डिग्री दिन का पारा दर्ज हुआ। पचमढ़ी में सबसे कम 33.8 डिग्री रहा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story