MP में झमाझम: भोपाल, रायसेन सहित इन जिलों में जोरदार बारिश, नदी-नाले उफने, सड़कें पानी...पानी

MP Monsoon Update
X

MP Monsoon Update

MP Monsoon Update: मध्यप्रदेश में जोरदार बारिश हो रही है। बुधवार (2 जुलाई) सुबह से भोपाल, सीहोर, रायसेन, उज्जैन, नर्मदापुरम, रतलाम और नीमच में पानी बरस रहा है। सड़कों पर जलभराव है। नदी-नाले उफान पर हैं।

MP Monsoon Update: मध्यप्रदेश में जोरदार बारिश हो रही है। बुधवार (2 जुलाई) सुबह से भोपाल, सीहोर, रायसेन, उज्जैन, नर्मदापुरम, रतलाम और नीमच में पानी बरस रहा है। सड़कों पर जलभराव है। नदी-नाले उफान पर हैं। भारी बारिश से नीमच-कोटा हाईवे बंद हो गया है। मौसम विभाग ने नीमच, मंदसौर, रतलाम, सीधी सहित 18 िजलों भारी बरसात का अलर्ट जारी किया है। अगले 4 दिन तक मध्यप्रदेश में ऐसा ही मौसम रहेगा।

इन जिलों में आज बरसेगा पानी
मौसम विभाग ने बुधवार को नीमच, मंदसौर, रतलाम, सीधी, सिंगरौली, मंडला, डिंडौरी और बालाघाट में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। भोपाल, उज्जैन, आगर-मालवा, शाजापुर, राजगढ़, देवास, सीहोर, विदिशा, रायसेन, शिवपुरी, निवाड़ी, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, मैहर, शहडोल और अनूपपुर में भारी बारिश होने की संभावना है। इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर समेत अन्य जिलों में बारिश का यलो अलर्ट है।

अगले 4 दिन ऐसा ही रहेगा मौसम
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, मानसून टर्फ एमपी से गुजर रही है। एक लो प्रेशर एरिया भी एक्टिव है। इसलिए प्रदेश में जोरदार बारिश हो रही है। अगले 4 दिन तक सूबे में तेज बारिश जारी रहेगी। गुरुवार(3 जुलाई) को सिंगरौली में अति भारी बारिश हो सकती है। ग्वालियर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, गुना, विदिशा, नीमच, छतरपुर, मोह, जबलपुर, पन्ना, सतना, रीवा, सीधी, कटनी, उमरिया, शहडोल, मंडला और अनूपपुर में भारी बारिश का अलर्ट है।

बारिश के बीच डिवाइड से टकराई वैन
भोपाल में बुधवार सुबह से जोरदार बारिश हो रही है। अवधपुरी, सलैया समेत कई इलाकों में सड़कों पर जलजमाव हो गया है। बारिश के बीच स्कूल बच्चों से भारी वैन डिवाइडर से टकरा गई। गाड़ी बुरी तरह छतिग्रस्त हो गई। स्कूल बच्चे बाल-बाल बचे।हादसा सुभाष नगर ओवरब्रिज परा हुआ।

जानिए एमपी में कैसे और कहां से आया मानसून
भारत में मानसून (Monsoon) की एंट्री 24 मई को हुई। मानसून ने सबसे पहले केरल में दस्तक दी। फिर कर्नाटक पहुंचा। तमिलनाडु, गोवा, महाराष्ट्र, मिजोरम, मणिपुर, नगालैंड, आंध्र प्रदेश होते हुए 16 जून को मानसून एमपी आया। 20 जून तक मानसून ने सभी जिलों को करव कर लिया। अब पूरे सूबे में झमाझम बारिश हो रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story