मध्यप्रदेश का मौसम: निवाड़ी में 332% ज्यादा बारिश; इंदौर-उज्जैन में सामान्य से कम गिरा पानी

MP weather: मध्यप्रदेश में घनघोर बारिश हो रही है। अब तक 49% ज्यादा पानी बरसा। पिछले 34 दिन में 164.7 मिमी सामान्य वर्षा के मुकाबले 246.1 MM बरसात हुई। निवाड़ी में सबसे ज्यादा 332 फीसदी पानी गिरा। 1 जून से 4 जुलाई तक निवाड़ी में 112.2 मिमी बारिश होनी थी, लेकिन 484.3 मिमी पानी बरसा। ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर सहित कई जिलों में 100 से 200 फीसदी तक ज्यादा बरसात हुई। मौसम विभाग ने शनिवार (5 जुलाई) को रायसेन, विदिशा, जबलपुर सहित 25 से ज्यादा जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में सबसे ज्यादा बरसात
मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में 75 फीसदी ज्यादा बारिश हुई। 8.6 मिमी सामान्य बारिश के मुकाबले 15.1 मिमी पानी गिरा। अब तक कुल 220.6 मिमी बारिश हो चुकी है। यह सामान्य से 49 प्रतिशत ज्यादा है। निवाड़ी में सबसे ज्यादा 484.3 मिमी पानी गिरा। यह सामान्य से 332 फीसदी ज्यादा है। श्योपुर में 375.6 मिमी बारिश हुई। यह सामान्य से 277 प्रतिशत ज्यादा है। मुरैना में 299.3 मिमी पानी बरसा। सामान्य से 250 फीसदी ज्यादा है। इसी तरह टीकमगढ़ में 192, शिवपुरी में 199 फीसदी ज्यादा बारिश हुई। भोपाल में सामान्य से 24 फीसदी ज्यादा 148 मिमी पानी गिरा। इंदौर सामान्य से 10 फीसदी और उज्जैन में 1% कम बारिश हुई। जबलपुर में 13 मिमी ज्यादा पानी गिरा।
आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने शनिवार (5 जुलाई) को रायसेन, विदिशा, सीहोर, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, कटनी, दमोह, नरसिंहपुर और नर्मदापुरम में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। भोपाल, गुना, अशोकनगर, राजगढ़, रतलाम, उज्जैन, इंदौर, देवास, हरदा, बैतूल, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, सिवनी, सागर, उमरिया, शहडोल, डिंडौरी और अनूपपुर में भारी बारिश की चेतावनी है। बाकी जिलों में बारिश का यलो अलर्ट है।
कल कैसा रहेगा मौसम
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, मध्यप्रदेश में 2 ट्रफ गुजर रही है। इसलिए सूबे में तेज बारिश का दौर चल रहा है। अगले कई दिन ऐसा की मौसम रहेगा। रविवार (6 जुलाई) को भोपाल, मंडला, डिंडौरी, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, बैतूल, राजगढ़, विदिशा और गुना में भारी बारिश का अलर्ट है। अन्य जिलों में भी बारिश का दौर बना रहेगा।
जानिए एमपी में कैसे और कहां से आया मानसून
भारत में मानसून (Monsoon) की एंट्री 24 मई को हुई। मानसून ने सबसे पहले केरल में दस्तक दी। फिर कर्नाटक पहुंचा। तमिलनाडु, गोवा, महाराष्ट्र, मिजोरम, मणिपुर, नगालैंड, आंध्र प्रदेश होते हुए 16 जून को मानसून एमपी आया। 20 जून तक मानसून ने सभी जिलों को करव कर लिया। अब पूरे सूबे में झमाझम बारिश हो रही है।
27 जिलों में बारिश
शुक्रवार को जबलपुर, नरसिंहपुर, भोपाल, बैतूल, गुना, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा सहित 27 से अधिक जिलों में बारिश हुई। श्योपुर में देर रात से जारी बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं। गुप्तेश्वर मंदिर डूब गया है। अगरा-पालपुर रास्ते में पुलिया पर पानी आ जाने के कारण बाइक सवार नदी में बहते-बहते बचे। नरसिंहपुर में बारिश हो रही है। स्टेट हाईवे-22 पर पुलिया धंस गई। रास्ता बंद हो गया। डिंडौरी में जबलपुर-अमरकंटक नेशनल हाईवे पर खेत की मिट्टी बहकर आ गई।