MP Weather: मध्यप्रदेश में 16% ज्यादा बारिश, उज्जैन, शाजापुर सहित आज इन जिलों में बरसेगा झमाझम पानी

MP Monsoon: मध्यप्रदेश में आज का मौसम (सोमवार, 23 जून) को कैसा रहेगा। मानसूनी बारिश हो रही है। सूबे में अब तक 16 फीसदी ज्यादा पानी बरसा है। 22 दिन में 70.9 मिमी बारिश होनी थी। 82.1 बारिश हुई है। 1 से 22 जून तक मुरैना, शिवपुरी, श्योपुर, भिंड, झाबुआ ग्वालियर सहित 15 से ज्यादा जिलों में 100 फीसदी से ज्यादा पानी गिरा है। बारिश होने से गर्मी से राहत मिली है। भोपाल, सतना सहित 20 जिलों में दिन-रात का पारा 5.8 डिग्री तक लुढ़का है। मौसम विभाग ने सोमवार को उज्जैन, शाजापुर सहित 25 से ज्यादा जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने सोमवार (23 जून) को उज्जैन, शाजापुर, आगर-मालवा और राजगढ़ अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। भोपाल, नीमच, मंदसौर, इंदौर, देवास, ग्वालियर, श्योपुर शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, रतलाम, सीहोर, नर्मदापुरम, विदिशा और सागर सहित सभी जिलों में आंधी चलने और पानी बरसने की संभावना है।
इन जिलों में गिरा तापमान
भोपाल, छिंदवाड़ा, शिवपुरी, सतना सहित 20 जिलों में दिन का पारा लुढ़का है। भोपाल में सबसे ज्यादा दिन का तापमान 5.8 डिग्री पारा गिरा है। गुना 3, बैतूल 2, नर्मदापुरम 4.8, इंदौर 1, खंडवा 1.6, खंडवा 1.6, पचमढ़ी 2.6, रायसेन 4.6, शिवपुरी 5.2, उज्जैन 3, टीकमगढ़ 3.5, सतना 3.8, सागर 2.5, मंडला 3.8, छिंदवाड़ा 5.2 और जबलपुर में 2.5 डिग्री तापमान में गिरावट आई है।
अगले चार दिन अच्छी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, साइक्लोनिक सर्कुलेशन (चक्रवात) और टर्फ एक्टिव है। मध्यप्रदेश में अगले 4 दिन अच्छी बारिश होगी। सोमवार को अशोकनगर में बारिश हो रही है। टीकमगढ़ में पिछले 48 घंटे से रुक-रुककर बारिश का दौर जारी है। श्योपुर के बड़ौदा में बारिश के बाद बाजार में पानी भर गया। मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार को विदिशा, रायसेन, मंडला और बालाघाट में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। ग्वालियर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, गुना, अशोकनगर, राजगढ़, सीहोर, सागर, टीकमगढ़, छतरपुर, सतना, सीधी, सिंगरौली, अनूपपुर में भारी बारिश हो सकती है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर समेत अन्य जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है।
जानिए एमपी में कैसे और कहां से आया मानसून
भारत में मानसून (Monsoon) की एंट्री 24 मई को हुई। मानसून ने सबसे पहले केरल में दस्तक दी। फिर कर्नाटक पहुंचा। तमिलनाडु, गोवा, महाराष्ट्र, मिजोरम, मणिपुर, नगालैंड, आंध्र प्रदेश होते हुए16 जून को मानसून एमपी आया। सोमवार (16 जून) को मानसून बड़वानी, खरगोन, खंडवा और बुरहानपुर पहुंचा। इन जिलों में बारिश का दौर चला। मंगलवार(17 जून) को मानसून ने अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, देवास, हरदा, खंडवा, बैतूल, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, मंडला और डिंडौरी जिलों को करव किया। बुधवार (18 जून) को भोपाल, जबलपुर, सतना, रीवा होते हुए मानसून ने सभी 54 जिलों को कवर कर लिया। 20 जून को मानसून ने भिंड और मऊंगज में प्रवेश किया। मानूसन के सक्रिय होने से सूबे में झमाझम बारिश का दौर जारी है।