बारिश से बेहाल मध्यप्रदेश: नदियां उफान पर, स्कूल बंद, डैम ओवरफ्लो; आज 20 जिलों में झमाझम

Madhya Pradesh today 8th July Tuesday weather update
MP Weather update: मध्यप्रदेश में जोरदार बारिश हो रही है। आसमान से बरस रहा पानी कुछ जिलों में आफत बन गया है। नदियां उफान पर हैं। तालाब और डैम ओवरफ्लो हैं। नाले सड़कों के ऊपर से बह रहे। अब तक 68 फीसदी ज्यादा बरसात हो चुकी है। 191.3 मिमी सामान्य वर्षा के मुकाबले एमपी में 321.6 MM पानी गिर चुका है। मंडला, डिंडौरी, श्योपुर, शहडोल, उमरिया समेत कई जिले बाढ़ की चपेट में हैं। मौसम विभाग ने मंगलवार (8 जुलाई) को बालाघाट, छिंदवाड़ा, मंडला सहित 20 से ज्यादा जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने मंगलवार (8 जुलाई) को बालाघाट, छिंदवाड़ा, मंडला, सिवनी, नर्मदापुरम, बैतूल और पांढुर्णा में अति भारी बारिश अलर्ट जारी किया है। सीहोर, हरदा, रायसेन, सागर, नरसिंहपुर, दमोह, जबलपुर, छतरपुर, पन्ना, कटनी, डिंडौरी, उमरिया में भारी बारिश हो सकती है। भोपाल, इंदौर में हल्की बारिश का दौर जारी रहेगा।
जबलपुर-दमोह के बाद नर्मदापुरम में स्कूल बंद
बारिश के चलते कई जिलों में स्कूलों की छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं। प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया है। नर्मदापुरम में मंगलवार को स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया। इससे पहले जबलपुर में कलेक्टर ने छात्रों और कर्मचारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 7 और 8 जुलाई को सभी स्कूलों में छुट्टी का आदेश जारी किया है। दमोह में भी बारिश के कारण सोमवार 7 जुलाई को सभी सरकारी और निजी स्कूलों, कॉलेजों और आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी की घोषणा की गई है।
ये जिले पानी...पानी
सोमवार को पचमढ़ी, मलाजखंड, छिंदवाड़ा, शिवपुरी, नर्मदापुरम, जबलपुर, बैतूल, भोपाल, उज्जैन, मंडला, सहित 30 जिलों में बारिश हुई। बारिश से बैतूल के सारणी में सतपुड़ा डैम के 7 गेट खोले गए। टीकमगढ़ में सुजारा बांध के 7 गेट खुले। मंडला में नर्मदा का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है। नरसिंहपुर में भारी बारिश से निचली बस्तियों में पानी भर गया है। उमरिया में संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र के गेट नंबर 3-4 को खोलकर पानी छोड़ा गया।
कल इन जिलों में बरसेगा पानी
सीनियर मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, प्रदेश से टर्फ गुजर रही है। मानसून टर्फ की भी एक्टिविटी है। इसलिए अति भारी या भारी बारिश हो रही है। अगले चार दिन यानी 11 जुलाई तक प्रदेश के ज्यादातर हिस्से में तेज बारिश का दौर रहेगा। बुधवार (9 जुलाई) को डिंडौरी, मंडला, सीधी, शहडोल, छिंदवाड़ा, बालाघाट, पांढुर्णा, अनूपपुर, सिवनी, नर्मदापुरम और बैतूल में अति भारी बारिश का अलर्ट है। बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, सीहोर, भोपाल, विदिशा, रायसेन, नरसिंहपुर, सागर, गुना, अशोकनगर, ग्वालियर, सतना, रीवा, शिवपुरी, सहित 35 से ज्यादा जिलों में झमाझम बरसात होगी।
