MP weather Report: 26 दिन में 38 फीसदी ज्यादा बारिश; आज इन जिलों में झमाझम होगी बरसात

Rajasthan monsoon 2025
X
MP weather Report: मध्यप्रदेश में झमाझम पानी बरस रहा है। 26 दिन में सामान्य से 38% ज्यादा बारिश हुई। मौसम विभाग ने शुक्रवार (27 जून) को झाबुआ, अलीराजपुर, भोपाल सहित 30 से ज्यादा जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

MP weather Report: मध्यप्रदेश में झमाझम पानी बरस रहा है। 26 दिन में सामान्य से 38% ज्यादा बारिश हुई। 1 से 26 जून तक 99 मिमी पानी गिरना था, लेकिन 136.2 मिमी पानी बरसा। श्योपुर, निवाड़ी, टीकमगढ़, मुरैना सहित 10 जिलों में सामान्य से 200 फीसदी तक ज्यादा बारिश हुई। श्योपुर में 352% ज्यादा पानी गिरा। निवाड़ी में 342, टीकमगढ़ 236, अलीराजपुर 270 और मुरैना में 271 फीसदी ज्यादा पानी बरसा। मौसम विभाग ने शुक्रवार (27 जून) को झाबुआ, अलीराजपुर, भोपाल सहित 30 से ज्यादा जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने शुक्रवार को झाबुआ, अलीराजपुर में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। राजगढ़, विदिशा, रायसेन, सागर, दमोह, सिवनी, उमरिया, डिंडौरी, मंडला और बालाघाट में भारी बारिश हो सकती है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, ग्वालियर समेत प्रदेश के अन्य जिलों में बारिश का अलर्ट है।

गुरुवार को 25 जिलों में गिरा पानी
गुरुवार को 25 से अधिक जिलों में बारिश हुई। इंदौर में सबसे ज्यादा पौने 2 इंच पानी गिरा। जबलपुर 1.7 इंच, सागर, रतलाम-छिंदवाड़ा में सवा इंच बारिश हुई। भोपाल, खंडवा, रायसेन, धार, विदिशा, रतलाम, मंदसौर, बैतूल, गुना, ग्वालियर, नर्मदापुरम, उज्जैन, दमोह, मंडला, नरसिंहपुर, छतरपुर, सतना, सिवनी, उमरिया, बालाघाट में भी पानी गिरा। बारिश की वजह से दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई।

जानिए एमपी में कैसे और कहां से आया मानसून
भारत में मानसून (Monsoon) की एंट्री 24 मई को हुई। मानसून ने सबसे पहले केरल में दस्तक दी। फिर कर्नाटक पहुंचा। तमिलनाडु, गोवा, महाराष्ट्र, मिजोरम, मणिपुर, नगालैंड, आंध्र प्रदेश होते हुए 16 जून को मानसून एमपी आया। 20 जून तक मानसून ने सभी जिलों को करव कर लिया। अब पूरे सूबे में झमाझम बारिश हो रही है।

कल इन जिलों में बरसेगा पानी
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, उत्तर-पूर्वी हिस्से में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन (चक्रवात) है तो दक्षिणी हिस्से से ट्रफ भी गुजर रही है। इस वजह से बारिश हो रही है। अगले 5 दिन तक प्रदेश में तेज बारिश की संभावना है। शनिवार (28 जून) को भिंड, मुरैना, दमोह, जबलपुर, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी और अनूपपुर में भारी बारिश का अलर्ट है। अन्य जिलों में भी आंधी- बारिश होने की संभावना है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story