Aaj ka Mausam: भोपाल में सावन की झड़ी; 20+ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट; ग्वालियर में स्कूलों की छुट्‌टी

Madhya Pradesh Monday 28 July 2025 weather update
X

Aaj ka Mausam

Aaj ka Mausam: मध्यप्रदेश में आज का मौसम (सोमवार, 28 जुलाई) को कैसा रहेगा। मौसम विभाग ने ग्वालियर, टीकमगढ़, गुना सहित 20 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

Aaj ka Mausam: मध्यप्रदेश में आज का मौसम (सोमवार, 28 जुलाई) को कैसा रहेगा। बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव है। सूबे में अगले 3 दिन झमाझम बरसात होगी। भोपाल में सावन की झड़ी लगी है। सुबह से पानी गिर रहा है। रायसेन में भी रिमझिम बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने ग्वालियर, टीकमगढ़, गुना सहित 20 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। ग्वालियर में स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है।

इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने ग्वालियर, टीकमगढ़, दतिया, अशोकनगर, श्योपुर, भिंड, मुरैना, गुना, शिवपुरी और निवाड़ी में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। नीमच, मंदसौर, आगर-मालवा, हरदा, विदिशा, सागर, रायसेन, बैतूल, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, नर्मदापुरम, सिवनी, बालाघाट, छतरपुर, राजगढ़ और खंडवा में तेज पानी गिरने की संभावना है। बाकी जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।

तीन दिन ऐसा ही रहेगा मौसम
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, लो प्रेशर एरिया एक्टिव है। ट्रफ की एक्टिविटी भी है। इन सिस्टमों के कारण भारी बारिश का दौर चल रहा है। अगले 2-3 दिन तक ऐसा ही मौसम रहेगा। भारी बरसात के साथ जुलाई की विदाई होगी। 1 जून से अब तक एमपी में 24.9 इंच बारिश हो चुकी है। अब तक 16 इंच पानी गिरना था। इस हिसाब से करीब 9 इंच पानी ज्यादा गिर चुका है।

30 से ज्यादा जिलों में गिरा पानी
भोपाल, रायसेन और इंदौर समेत प्रदेश के 30 से ज्यादा जिलों में रविवार को बारिश हुई। नर्मदा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। कई जलाशयों में पानी का स्तर बढ़ गया है। इटारसी में तवा डैम के तीन गेट 7-7 फीट तक खोले गए हैं। खंडवा स्थित इंदिरा सागर डैम के 10 गेट आधा मीटर और दो गेट एक मीटर तक खोल दिए गए हैं। शिवपुरी जिले के बदरवास रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक किनारे की मिट्टी धंसने से रेल यातायात पर असर पड़ा। बैतूल में तेज बारिश के चलते नई दिल्ली-चेन्नई रेल मार्ग पर हाईटेंशन लाइन का केबल गार्ड टूट गया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story