MP में बनेगे नए हेलीपैड: 5 बड़े शहरों और 28 जिलों में हवाई पट्टियां बनेंगी; कलेक्टरों से मांगे प्रस्ताव

MP Helipad Construction News
X

MP Helipad Construction News

नए हेलीपैड और एयरस्ट्रिप बनने से प्रदेश के पर्यटन, उद्योग और आपातकालीन सेवाओं को काफी बढ़ावा मिलेगा।

MP News: मध्यप्रदेश सरकार ने राज्य में हवाई सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब प्रदेश के 5 बड़े शहरों – भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन – में 3 से 4 नए हेलीपैड बनाए जाएंगे। इससे न केवल वीवीआईपी मूवमेंट में आसानी होगी, बल्कि आम जनता को भी लाभ मिलेगा।

सरकार ने इन जिलों के कलेक्टरों को पत्र लिखकर कहा है कि वे 15 दिनों के भीतर हेलीपैड के लिए प्रस्ताव भेजें। जमीन चयन में सरकारी भूमि को प्राथमिकता दी जाएगी, साथ ही विश्वविद्यालय, कॉलेज या औद्योगिक इकाइयों की जमीन का भी उपयोग किया जा सकता है।

28 जिलों में पहली बार बनेगी हवाई पट्टी

प्रदेश के 28 जिलों में अभी तक कोई हवाई पट्टी नहीं है। ऐसे में विमानन विभाग ने निर्देश दिए हैं कि इन जिलों में जल्द ही एयरस्ट्रिप के लिए प्रस्ताव तैयार किया जाए।एयरस्ट्रिप का क्षेत्रफल कम से कम 2000 वर्गमीटर होना चाहिए। चारों ओर बाउंड्रीवाल बनाना अनिवार्य होगा। और 100 किलोमीटर के दायरे में हवाई पट्टी होना जरूरी है।

तहसील और नपा मुख्यालयों में भी हेलीपैड

सिर्फ बड़े शहर ही नहीं, बल्कि तहसील और नगरपालिका मुख्यालयों के 50 किमी के दायरे में भी हेलीपैड बनाए जाएंगे। इन हेलीपैड पर यात्रियों के लिए वेटिंग रूम की सुविधा भी होगी।

अभी प्रदेश में भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, रीवा, दतिया और सतना में एयरपोर्ट मौजूद हैं। नए हेलीपैड और एयरस्ट्रिप बनने से प्रदेश के पर्यटन, उद्योग और आपातकालीन सेवाओं को काफी बढ़ावा मिलेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story