कड़ाके की ठंड: 12 शहरों में पारा 10 डिग्री से नीचे, भोपाल-इंदौर में घना कोहरा; अगले दो दिन राहत नहीं

Madhya Pradesh Weather
X

मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर जारी।

मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड बढ़ी, 12 शहरों में तापमान 10°C से नीचे। भोपाल-इंदौर-उज्जैन में घना कोहरा, कल्याणपुर 6.1°C के साथ सबसे ठंडा रहा। अगले दो दिन मौसम ऐसा ही रहेगा।

Madhya Pradesh Weather: मध्यप्रदेश में इस समय ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। उत्तर भारत से आ रही शीत हवाओं के कारण प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में तापमान में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। शुक्रवार-शनिवार की रात प्रदेश के 12 शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया, जिससे लोगों को तीखी ठिठुरन का सामना करना पड़ा।

सबसे अधिक सर्दी शहडोल संभाग में देखने को मिली, जहां कल्याणपुर का न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। मौसम विभाग ने बताया कि भोपाल, इंदौर और उज्जैन सहित कई इलाकों में सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा, जिससे विजिबिलिटी कम होने पर यात्री गाड़ियों की रफ्तार धीमी करनी पड़ी। विशेषज्ञों ने सलाह दी है कि कोहरे में वाहन चलाते समय लोग लो-बीम हेडलाइट, धीमी गति और सुरक्षित दूरी का पालन जरूर करें।

जबलपुर, ग्वालियर, सागर, रीवा, शहडोल, बैतूल, खजुराहो, उमरिया, धार, रतलाम और मंदसौर में भी तापमान सामान्य से 3–5 डिग्री कम रहा। रात के समय ठंड और कोहरे का असर आज भी बना रहेगा।

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले दो दिनों तक मौसम का यही रुख जारी रहेगा और तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। दिन में हल्की धूप निकलेगी, लेकिन शाम होते ही ठिठुरन फिर बढ़ जाएगी।

मौसम विभाग के अनुसार, दिसंबर के पहले सप्ताह से प्रदेश में कड़ाके की ठंड एक बार फिर जोर पकड़ सकती है। उत्तरी हवाओं की रफ्तार बढ़ने से तापमान में 2–3 डिग्री की और गिरावट संभव है। ऐसे में लोगों को अभी से ही गर्म कपड़ों और हीटिंग अरेंजमेंट की तैयारी कर लेने की सलाह दी गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story