Aaj ka mausam: झमाझम बारिश से होगी जुलाई की विदाई; आज 50+जिलों में अलर्ट

Aaj ka mausam: मध्यप्रदेश में आज का मौसम (रविवार, 27 जुलाई) को कैसा रहेगा। बारिश का सबसे स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव है। सूबे में झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने रविवार को भोपाल, उज्जैन, रतलाम, रायसेन सहित 50 से ज्यादा जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। अगले 4 दिन तक प्रदेश में घनघोर बारिश होगी। अगस्त की शुरुआत में भी बारिश का दौर जारी रहेगा।
आज इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने रविवार (27 जुलाई) को उज्जैन, रतलाम, राजगढ़, शाजापुर और सीहोर में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। भोपाल, ग्वालियर, शिवपुरी, निवाड़ी, टीकमगढ़, पन्ना, जबलपुर, कटनी, सतना, रीवा, अशोकनगर, विदिशा, मंडला, बालाघाट, श्योपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, हरदा, गुना,रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, मैहर, उमरिया, शहडोल, डिंडौरी, अनूपपुर, छतरपुर, दमोह, सागर, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, झाबुआ, धार, अलीराजपुर, इंदौर, नीमच, मंदसौर और आगर-मालवा में भारी बारिश होने की संभावना है।
26 को इन जिलों में गिरा पानी
भोपाल, ग्वालियर, रायसेन, उमरिया, सीहोर, इंदौर सहित 20 से ज्यादा जिलों में शनिवार को बारिश हुई। उमरिया के जोहिला डैम, रायसेन में बारना बांध, शिवपुरी के अटल सागर बांध, छतरपुर में बान सुजारा डैम, बैतूल में सतपुड़ा डैम और नर्मदापुरम में तवा डैम के गेट खोले गए। ग्वालियर के डबरा में रामगढ़ नाला उफान पर है। मंडला में नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। बालाघाट में कोटेश्वर धाम के गर्भगृह में पानी घुस गया। सिंगरौली में शनिवार को स्कूलों की छुट्टी रही।
चार दिन ऐसा ही रहेगा मौसम
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, कम दबाव का क्षेत्र, मानसून ट्रफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव हैं। इसलिए मध्यप्रदेश में भारी बारिश हो रही है। अगले 4 दिन इसी तरह बारिश होगी। मध्यप्रदेश में अब तक औसत 23.7 इंच बारिश हो चुकी है। सामान्य वर्षा 15.6 इंच से 8 इंच ज्यादा पानी गिर चुका है। निवाड़ी, टीकमगढ़, ग्वालियर और श्योपुर में तो कोटा पूरा हो चुका है।
