भिंड ब्रेकिंग: पटवारी अमन शर्मा 14 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, लोकायुक्त की कार्रवाई

Lokayukta arrested Patwari Aman Sharma
X
भिंड जिले की मेहगांव तहसील में लोकायुक्त पुलिस ने पटवारी अमन शर्मा को 14 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। जमीन बंटवारे का मामला था।

(भिंड से शुभम जैन की रिपोर्ट): मध्य प्रदेश के भिंड जिले की मेहगांव तहसील में सोमवार, 6 अक्टूबर को लोकायुक्त पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पटवारी अमन शर्मा को ₹14,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। सोंधा हल्के में पदस्थ यह पटवारी जमीन बंटवारे के मामले में कुल ₹42,000 की मांग कर रहा था।



लोकायुक्त की 14 सदस्यीय टीम ने जनपद कार्यालय के पीछे जाल बिछाकर अमन शर्मा को गिरफ्तार किया। शिकायतकर्ता संजय जाटव (निवासी राठियापुरा गांव) ने बताया कि बंटवारे की प्रक्रिया तेज करने के नाम पर पटवारी ने पहले ₹28,000 ले लिए थे और शेष ₹14,000 की मांग कर रहा था। शिकायत दर्ज होने के बाद लोकायुक्त पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की और आरोपी को गिरफ्तार कर लोकायुक्त थाने ले जाया गया, जहां से उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।

भ्रष्टाचार पर लगातार सख्ती

मध्य प्रदेश में पटवारियों पर रिश्वतखोरी के कई मामले लगातार सामने आ रहे हैं। हाल ही में अटेर क्षेत्र में पटवारी आदित्य सिंह कुशवाहा को ₹8,000 की घूस लेते पकड़ा गया था, जबकि गोहद में एक अन्य पटवारी को ₹3,500 की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया था। इन घटनाओं से साफ है कि राजस्व विभाग में भ्रष्टाचार की जड़ें गहरी हैं, लेकिन सरकार ने ऐसे मामलों में जीरो टॉलरेंस पॉलिसी अपनाने के निर्देश दिए हैं।

जनता के लिए संदेश

लोकायुक्त की यह कार्रवाई भिंड जिले के लोगों के लिए राहत की खबर है। आम नागरिकों से अपील की गई है कि यदि कोई अधिकारी रिश्वत मांगता है तो लोकायुक्त पुलिस में शिकायत दर्ज कराएं, ताकि भ्रष्टाचार पर लगाम लगाई जा सके।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story