Bhopal Crime:: एलएलबी छात्र की चाकू मारकर हत्या, मामूली विवाद में तीन युवकों ने दिया वारदात को अंजाम

Bhopal: Three youths killed LLB student Sanskar Tripathi, resident of Indore, over a minor dispute.
X

Bhopal: मामूली विवाद पर इंदौर निवासी एलएलबी छात्र संस्कार त्रिपाठी की तीन युवकों ने हत्या कर दी। 

भोपाल के अयोध्या नगर में पेट्रोल पंप पर मामूली विवाद के बाद तीन युवकों ने एलएलबी छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया।

भोपाल के अयोध्या नगर क्षेत्र में मीनल रेजिडेंसी के पास एक पेट्रोल पंप पर मामूली विवाद जानलेवा साबित हुआ। इंदौर निवासी एलएलबी छात्र संस्कार त्रिपाठी की तीन युवकों ने चाकू मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद छात्र को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। घटना स्थल पर CCTV नहीं होने से जांच में मुश्किलें आ रही हैं, हालांकि पुलिस को कुछ सुराग मिले हैं।

कैसे हुई घटना?

घटना मीनाल रेजिडेंसी के पास स्थित एक पेट्रोल पंप पर हुई। बताया जा रहा है कि छात्र संस्कार त्रिपाठी का वहां मौजूद तीन युवकों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। बात बढ़ी तो आरोपियों ने पहले उसके साथ मारपीट की और फिर चाकू से उसके सीने पर हमला कर दिया।

अस्पताल पहुंचने से पहले गई जान

घायल अवस्था में संस्कार को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों और पुलिस को घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

हत्या का मामला दर्ज, आरोपियों की तलाश जारी

अयोध्या नगर पुलिस ने तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने घटनास्थल के आस-पास के क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन चलाया है और कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं।

CCTV न होना बन रहा चुनौती

घटनास्थल पर CCTV कैमरे नहीं लगे होने से पुलिस को जांच में परेशानी हो रही है। हालांकि, आसपास के क्षेत्रों की फुटेज खंगाली जा रही है और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की जा रही है।

क्या बोले पुलिस अधिकारी?

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। प्रारंभिक जांच में यह एक निजी विवाद प्रतीत हो रहा है, लेकिन अन्य पहलुओं पर भी जांच की जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story